ग्रामीणों के बुलावे पर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष हुए गणेश पूजन में शामिल।



लखनपुर//✍️ सितेश सिरदार (कुंवरपुर)
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने दिनांक 17 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को ग्रामीणों के बुलावे पे ग्राम पंचायत लहपटरा के शिव मंदिर एवं महादेव स्थल के पास भगवान गणेश पंडाल,रजपुरी, सिरकोतगा , गणेशपुर में पूजा अर्चना की और ग्रामीणों के वरिष्ठ एवं युवाओं से रूबरू हुए और ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि गणेश चतुर्थी भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है भारत के लोग पूरे साल इस वर्ष का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं गणेश चतुर्थी भगवान गणेश जी का जन्मदिन है भगवान गणेश का उल्लेख सभी बाधाओं के निराकरण के रूप में करते हैं भगवान गणेश हर साल समृद्धि और सरलता के साथ आते हैं लोग अपने घरों में मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं यह त्यौहार गणेश विसर्जन के साथ अनंत चर्तुदशी पर समाप्त होता है उपाध्यक्ष जी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गणेश जी की ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना की और वहां के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का जल्द से जल्द आश्वासन दिया। इस दौरान सतेंद्र रॉय, अजय राय, लखनपुर पार्षद अमित बारी,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, राम सुजान द्विवेदी जी,प्रिंस सोनी,विनोद सिंह , ग्राम के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजर राम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी अमरेश राजवाड़े, राम लखन दास,सरबा रजवाड़े, फते राम रजवाड़े, अजामिल राजवाड़े, भगवान गणेश समिति के युवा धनीराम राजवाड़े, जनार्दन, गोपेंद्र राजवाड़े, शुभम राजवाड़े.,श्रीराम रजवाड़े, योगेंद्र एवं अन्य युवा साथी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।