वस्त्रनगरी में मंगलवार सुबह से चल रहा बारिश का दौर

वस्त्रनगरी में मंगलवार सुबह से चल रहा बारिश का दौर

भीलवाड़ा। सावन का तीसरा दिन है और जिले में मानसून के प्रवेश को भी 3 दिन हो गए हैं। इन 3 दिनों से जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मंगलवार सुबह से शहर सहित जिलेभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। सुबह से बूंदा बूंदी और कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश चल रही है। जिसके चलते मौसम भी काफी सुहावना हो गया है। जिले में मानसून ने करीब 25 दिन देरी से प्रवेश किया है। लेकिन जिस प्रकार से बारिश की गति है। उससे अच्छे मानसून की उम्मीदें लगाई जा रही है फिलहाल भीलवाड़ा में मानसून की 24.11 प्रतिशत बारिश हो चुकी है और अभी भी बारिश का दौर जारी है।

 जिला मुख्यालय पर जल संसाधन विभाग की ओर से स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की बात करें तो कंट्रोल रूम द्वारा जिले भर में 40 स्थानों पर बरसात को मापा जा रहा है। इसके तहत जिले में अब तक 151.79 एमएम बारिश हो चुकी है। अभी भी 65.94 प्रतिशत बारिश की आवश्यकता है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 629.62 एमएम है।