CG- लावारिश हालत में मिली नवजात बच्ची: मानवता शर्मसार, झाड़ियों के बीच पड़े होने की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम, फिर हुआ ये....
Newborn baby found in abandoned condition, Humanity is ashamed, Dial 112 team reached the information of her lying among the bushes




नयाभारत डेस्क। नवजात बच्ची झाड़ियों के बीच मिली। डायल 112 की टीम ने नवजात बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया। बच्चे के माता-पिता अभिभावक का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम द्वारा खोजबीन जारी है।
कवर्धा के ग्राम पंचायत दुल्लापुर के सरपंच संतोष दास ने थाना कवर्धा और डायल 112 को सूचना दी कि उनके आश्रित ग्राम भीमपुरी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात बालिका को झाड़ियों के बीच छोड़ दिया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सरपंच, मितानिन, और कोटवार के सहयोग से नवजात बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया।
बच्चे की सुरक्षा और देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) और जिला बाल कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। पुलिस ने मामले में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चे के माता-पिता अभिभावक का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम द्वारा खोजबीन जारी है।