छत्तीसगढ़ के जिस गाँव से शुरू हुआ था धर्मान्तरण का खेल वही इसको लेकर नहीं थम रहा विवाद आखिर अब क्यों हो रहा बवाल जानें पढ़े पूरी ख़बर




छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धर्मांतरण का खेल बहुत ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा है जहां कई मिशनरी लोग इस काम में लगे हुए हैं यह गरीब और भोले भाले पिछड़े लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं इसके लिए बाकायदा गुपचुप तरीके से सभाएं भी आयोजित की जा रही है और लोगों को प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में साहित्य व अन्य साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने सभा करा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया है बता दे छत्तीसगढ़ के जिस जशपुर जिले के गांव से ईसाईयत की शुरुआत हुई थी.
अब उसी गांव में धर्मांतरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
ईसाईयत
की शुरूआत होने वाले गांव खड़कोना के कोरोकोटोली गांव में धर्मांतरण को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 13 अगस्त को आकाशीय बिजली में मृत राजेन्द्र चौराठ की मौत के बाद उसके शव को ईसाई रीति रिवाज से दफना दिया गया। जिसके बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया। राजेन्द्र चौराठ जो भुइंहर समाज का था और उसके परिजन आज भी हिन्दू धर्म मानते हैं। उसकी मौत के बाद उसे ईसाई रीति रिवाज से दफनाए जाने को लेकर इस गांव में विवाद शुरू हुआ था जो थमता नजर नहीं आ रहा। भुइंहर समाज के अध्यक्ष ने ईसाई युवतियों पर हिन्दू लड़कों के धर्मान्तरण का आरोप लगाया।