CG ब्रेकिंग न्यूज : शादी समारोह से लौट रहे नायाब तहसीलदार समेत 4 लापता,लूट या अपहरण की आशंका,जाँच में जुटी पुलिस….
CG breaking news: 4 missing including Nayab Tehsildar returning from wedding ceremony




CG breaking news: 4 missing including Nayab Tehsildar returning from wedding ceremony
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के कांकेर अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत एनएच-30 से लापता हो गए हैं, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अलग-अलग जगहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वहीं कार में सवार चारों लोगों के मोबाइल एक ही जगह पर बंद होने से भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा उमरकोट निवासी नायाब तहसीलदार सपन सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार 50 साल के साथ अपनी बड़ी बहन के बेटे की शादी में 6 दिसम्बर को कांकेर के गोविंदपुर आये थे। 10 दिसम्बर को रिशेप्शन में शामिल होने के बाद अपनी कार से कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी (रिश्ते में साला) व एक परिचित हजारी लाल ढाड़ी 67 वर्ष के साथ कोंडागांव के लिए रवाना हुए। जब काफी रात तक भी कोंडागांव नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मोबाइल से तपन और रीता के मोबाइल पर कॉल किया। सभी का मोबाइल नहीं लगने पर तपन के बेटे उन्हें खोजने के लिए 10 दिसम्बर शनिवार की रात निकले। काफी खोजबीन के बाद में भी उनका पता नहीं चला तो कांकेर पुलिस में इसकी शिकायत की गई।
पुलिस इस शिकायत के बाद से ही कार सहित लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल अब तक के लापता तहसीलदार व उसके परिवार का पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना के बाद कांकेर में हड़कंप मच गया है।