क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, परमिट शर्तो के उल्लंघन, फिटनेस, चालक-परिचालक लाइसेंस, वर्दी सहित नियमों का पालन नहीं करने वाले बसों पर लगातार कार्यवाही जारी




बकाया कर वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए 2 बस को जब्त किया गया साथ ही 4 वाहनों से 1 लाख 65 हजार रूपए मोटरयान कर जमा कराया गया
बिलासपुर, रायपुर, और राजनांदगांव दुर्ग मार्गो पर चलने वाले 52 यात्री, स्कूल बसों की गई औचक चेकिंग
कवर्धा, 28 फरवरी 2022। परिवहन आयुक्त दीपाशु काबरा के निर्देश पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव जैसे प्रमुख मार्गो में पब्लिक, स्कूल बसों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, बसों से परमिट शर्तो के उल्लंघन, फिटनेस, चालक-परिचालक लाइसेंस, वर्दी सहित नियमों का पालन नहीं करने वाले बसों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहनलाल साहू एवं टीम के द्वारा बिलासपुर, रायपुर,और राजनांदगांव दुर्ग मार्गो पर चलने वाले 52 यात्री, स्कूल बसों की औचक चेकिंग की गई। चेकिग के दौरान 29 बसों से परमिट शर्तो के उल्लंघन, फिटनेस, चालक परिचालक लाइसेंस, वर्दी व अन्य कमियों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 67 हजार 500 रूपए की कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग द्वारा बकाया कर वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए 2 बस को जब्त किया गया साथ ही 4 वाहनों से 1 लाख 65 हजार रूपए मोटरयान कर जमा कराया गया।
जिला परिवहन अधिकारी साहू ने बताया कि औचक चेकिंग के दौरान मौके पर ही 5 स्कूल बस से 14 हजार का कार्यवाही किया गया, जिसमे 2 बिना परमिट, 1 बगैर फिटनेस एवं 2 सीट से अधिक बच्चों के बैठना पाया गया साथ ही स्कूल बस संचालकों को निर्देश दिया गया है की बस को फिटनेस और परमिट लेने के बाद ही संचालित किया जाए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आने वाले दिनों में भी अभियान के तहत कवर्धा से चलने वाली रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व अन्य अचंलों में चलने वाली बसो की औचक जांच भी की जाएगी।