टीन इंडिया 2022 के फायनल राउण्ड में दीपका की अनीषा
Deepka Anisha in the final round of Teen India 2022




कोरबा/दीपका। कोरबा जिले की अनीषा सेन गुप्ता मिस एण्ड मिस्टर टीन इंडिया 2022 के राउण्ड में पहुंच गई है। उन्होंंने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ा है। फायनल में वोट के आधार पर फैसला होगा। वोटिंग लाईन 20 अगस्त को रात 12 बजे तक खुली रहेंगी। लोंगों से वोट की अपील की गई है।
एस ई सी एल दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ चीफ मैनेजर पार्थ. सेनगुप्ता की पुत्री सुश्री अनीशा 24 वा एली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2022, प्रतियोगित दिल्ली के फाइनल राउंड में पहुंच गई है । इसके पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए अनीशा फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया है।
बताया गया कि यह एक मात्र ऐसा कार्यक्रम है जहां पर बच्चो के दिमाग और व्यतित्व को तराशा जाता है। यह क्लब पहले से ही लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुका है।ALEE(space)ANNESHA(space)SENGUPTA और 57575 पर SMS कर वोट देवे।