CG- ऑपरेशन राहुल पर बड़ी सफलता जल्द LIVE BREAKING: टनल से मिट्टी निकाली गयी… राहुल की आवाज सुनाई दे रही..... राहुल के बहुत करीब पहुंची टीम.... जल्द सुरक्षित निकलेगा राहुल…. देखें वीडियो.....
CG-Operation Rahul BREAKING LIVE: The soil was removed from the tunnel…the work of the tunnel reached very close to Rahul… रायपुर 13 जून 2022। बोरवेल में फंसा राहुल साहू जल्द ही बाहर होगा। सुरंग का काम राहुल के एकदम करीब पहुंच चुका है।




CG-Operation Rahul BREAKING LIVE: The soil was removed from the tunnel…the work of the tunnel reached very close to Rahul…
रायपुर 13 जून 2022। बोरवेल में फंसा राहुल साहू जल्द ही बाहर होगा। सुरंग का काम राहुल के एकदम करीब पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्ट्रेचर के साथ सुरंग के पास बुलाया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बोरवेल में गिरे 11 साल के बच्चे राहुल को बोरवेल से निकालने में रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता। जिस सुरंग से राहुल को निकालना है उसकी पहुंच राहुल तक। राहुल की आवाज सुनाई दे रही
राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरणों में है। NDRF और SDRF के जवानों के साथ सुरंग बनाने में लगे माइनिंग एक्सपर्ट अब काफी करीब हैं। कुछ ही देर में राहुल के पास तक टीम पहुंच जाएगी। सुरंग बनाने में लगी टीम अब और ज्यादा सावधानी से काम कर रही है, क्योंकि राहुल के पास पहुंचने की स्थिति में कहीं कोई चूक न रह जाए।
करीब 80 घंटे से चल रहे “ऑपरेशन राहुल” को लेकर जांजगीर से एक अच्छी खबर है। बोरवेल में गिरा राहुल अब कुछ ही देर में बाहर जा जायेगा। रेस्क्यू की टीम राहुल तक पहुंच गयी है। सुरंग के सहारे रेस्क्यू की टीम बच्चे तक पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने उस प्वाइंट को टच कर लिया है, जहां बच्चा है। (CG-Operation Rahul BREAKING LIVE: The soil was removed from the tunnel…the work of the tunnel reached very close to Rahul…)
अभी मलवा हटाने का काम चल रहा है। मलवा हटाने के बाद ग्राउंड क्लियर किया जायेगा और फिर होल तैयार कर बच्चे को बाहर निकाल लिया जायेगा। अच्छी खबर है ये बच्चा दोपहर की तुलना में अभी काफी थोड़ा स्थिति माना जा रहाहै कि कुछ ही वक्त में रेस्क्यू टीम उसे लेकर बाहर लेकर आ जायेगी। में है। सुरंग के सहारे बच्चे तक टीम गयी है। थोड़ा रास्ता क्लियर कर बच्चे को बाहर निकाल लिया जायेगा।
.॥॥॥॥