सोंठी के जंगल में सागौन के चोरी पर बड़ा एक्शन डिप्टी रेंजर हफीज खान सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड एक सरपंच और उप सरपंच तस्करी में थे सामिल पूर्व मंत्री बांधी के शिकायत के बाद हरकत में आया अमला पढ़े पूरी ख़बर

सोंठी के जंगल में सागौन के चोरी पर बड़ा एक्शन डिप्टी रेंजर हफीज खान सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड एक सरपंच और उप सरपंच तस्करी में थे सामिल पूर्व मंत्री बांधी के शिकायत के बाद हरकत में आया अमला पढ़े पूरी ख़बर
सोंठी के जंगल में सागौन के चोरी पर बड़ा एक्शन डिप्टी रेंजर हफीज खान सहित तीन कर्मचारी सस्पेंड एक सरपंच और उप सरपंच तस्करी में थे सामिल पूर्व मंत्री बांधी के शिकायत के बाद हरकत में आया अमला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//ये अधिकारी पहले जाग गए होते तो बहुत सारे पेड़ों को बचाया जा सकता था मस्तूरी के सोठी जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई पर कब का ब्रेक लग गया होता ग्रामीण पहले से ही बोलते आ रहें थे की यहां पेड़ो की कटाई रात में होती हैं और सागौन को काट काट कर मोटे रकम कमाने के लिए बेचा जा रहा हैं पर किसी ने नही सुनी वो तो भला हो पूर्व मंत्री मस्तुरी के पूर्व विधायक डॉक्टर बांधी का जिन्होंने इस मामले को गम्भीरता से लिया और अधिकारियों से शिकायत कर इसकी पोल पट्टी खोल दी मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वन विभाग के सोंठी सर्किल क्षेत्र में बेस कीमती सागौन लकड़ी की कटाई का सामने आया है। विभाग के डिप्टी रेंजर और वन कर्मियों की मिली भगत से अवैध कटाई की गई है। एसडीओ ने जांच के बाद मामले में डिप्टी रेंजर हफीज खान समेत 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल,सीपत के सोंठी और बिटकुला बीट के जंगल में करीब एक सप्ताह पहले बड़ी संख्या में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी की शिकायत वन विभाग को मिली थी।विभाग को जानकारी मिली कि यहां से सागौन की लकडी काटकर जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा पहुंचाया जा रहा है। वहीं, तस्करी कई महीनों से की जा रही है।

बिलासपुर रेंज के एसडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सर्किल प्रभारी हफीज खान,बीट गार्ड चंद्रहास तिवारी और बहोरन लाल साहू को कार्य में लापरवाही और अनियमितता के लिए निलंबित कर दिया गया है, वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोंठी में 23 और बिटकुला में 17 सागौन पेड़ो की कटाई की गई है। सभी पेड़ काफी पुराने थे। जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख के करीब है। इसमें एक सरपंच और उप सरपंच की मिलीभगत का पता चला है। उसकी भी जांच की जा रही है। जांच के बाद तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


पूर्व मंत्री और भाजपाइयों ने की थी शिकायत

मस्तूरी के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सहित सीपत मंडल के भाजपा नेताओं ने जंगल में अवैध कटाई की शिकायत की थी। उन्होंने वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों पर अनियमितता और तस्करों से मिलीभगत के गंभीर आरोप भी लगाए,जिसके बाद विभाग की टीम ने जंगल का मुआयना करने के बाद यह कार्रवाई की है।