CG- लावारिश हालत में मिला नवजात शिशु: मानवता शर्मसार, खेत में रोते हुए पड़े होने की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम, फिर हुआ ये....
Newborn baby found in abandoned condition, Humanity is ashamed, Dial 112 team reached the information of newborn baby lying crying in the field




Newborn baby found in abandoned condition
Bilaspur: लावारिश हालत में नवजात शिशु मिला। मस्तूरी क्षेत्र में रिसदा पेट्रोल पम्प के पास खेत में नवजात शिशु पड़े होने की सूचना पर डायल 112 टीम पहुंची। सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी पहुंचाया गया। डायल -112, छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है।
डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना मस्तूरी क्षेत्र में ग्राम रिसदा पेट्रोल पम्प के पास खेत में एक नवजात शिशु लावारिश हाल में पड़े होने एवं रोने की सूचना तोरवा इगल 1 को मिलने पर इवेंट में तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। 112 टीम के आरक्षक 1092 सुनील पटेल एवं चालक जयेश कश्यप द्वारा नवजात शिशु को ईलाज एवं देखभाल के लिए डायल 112 वाहन में मस्तूरी चाइल्ड केयर यूनिट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में भर्ती किया गया।
जानकारी मस्तूरी BMO श्री अनिल कुमार दी गई, तथा शिशु को अग्रिम स्वास्थ्य लाभ हेतु CIMS रीफर किया गया है जहाँ बच्चे का ट्रीटमेंट चल रहा है। इस प्रकरण में थाना मस्तूरी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध BNS की धारा 93 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर ने 112 टीम की पीठ थपथपा कर उनके इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।
बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।