सिंह देव के मांग एवं पहल पर नवीन महाविद्यालय लखनपुर को मिला परिक्षा केन्द्र का दर्जा।

सिंह देव के मांग एवं पहल पर नवीन महाविद्यालय लखनपुर को मिला परिक्षा केन्द्र का दर्जा।
सिंह देव के मांग एवं पहल पर नवीन महाविद्यालय लखनपुर को मिला परिक्षा केन्द्र का दर्जा।

लखनपुर सितेश सिरदार:–नवीन महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परीक्षा सुविधा के दृष्टिगत

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक नियमित , भूतपूर्व, महाविद्यालयीन कक्षाओं हेतु मुख्य वार्षिक परीक्षा सत्र 2023 के लिए लखनपुर नवीन महाविद्यालय को शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष व जंप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य पी. एन. सिंह के मांग एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अनुशंसा पर परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है।जिससे नवीन महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित एवं स्वाद्यायी स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र में इम्तिहान देने का अवसर मिलेगा .। इससे पहले लखनपुर आसपास क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अंबिकापुर या अन्य शहरों के विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था ।लेकिन सिंहदेव के पहल एवं मांग पर लखनपुर नवीन महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से छात्र छात्राओं को परिक्षा केन्द्र का लाभ मिलेगा । वहीं पैसे और समय की बचत होगी। लखनपुर महाविद्यालय को परिक्षा केन्द्र बनाये जाने से कालेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एवं क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है छात्र छात्राओं ने सिंहदेव का आभार व्यक्त किया है.।