CG - कुरूद में शिव महापुराण कथा से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई...

Before the Shiv Mahapuran Katha in CG Kurud, a grand Kalash Yatra was taken out in the city. Lakhs of women participated in this yatra...

CG - कुरूद में शिव महापुराण कथा से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई...
CG - कुरूद में शिव महापुराण कथा से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई...

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के कुरूद में बुधवार को शिव भक्तों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली. दरअसल कुरूद नगर में वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड़ में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है.आयोजन से एक दिन पहले बुधवार को महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली. यात्रा में लाखों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. शोभायात्रा में लाखों की तादाद में महिलाएं सिर पर कलश लेकर शहर की सड़कों पर नजर आई,महिलाओं ने कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. 16 मई से 22 मई तक कुरूद में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन करेंगे...

इस विशाल शोभायात्रा में धूमाल और डीजे की मधुर थाप पर लोगों ने नाचते गाते हुए हर हर महादेव की गूंज से वातावरण को मनभावन बना दिया...पूरा कुरूद नगर आज शिवमय हो गया।इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण नंदी में सवार भोले भंडारी की मनभावन मूर्ति रही जो लोगो का ध्यान खींचती रही....

 इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ,वहीं सामाजिक और सेवा संगठनों ने भक्तो को ठंडा जलपान वितरित कर अपनी सेवाभक्ति पेश की।इसी तरह इस विशाल शोभायात्रा में लगभग सभी वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपनी सेवाभक्ती पेश की।इस दौरान कुरूद नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और अपनी आस्था प्रकट की।

जानिए कल से कुरूद का रूट चार्ट...

राजिम नवापारा कठोली से भारी बडी वाहन गोजी आलेखूटा कोडेबोड होकर धमतरी एंव रायपुर की ओर जावेगी । 

 धमतरी रायपुर की ओर से राजिम जाने वाले भारी वाहन कोडेबोड आलेखुटा गोजी होकर राजिम नवापारा की ओर जावेगी। 

मगरलोड मेघा की ओर से आने वाले भारी वाहन गाडाडीह परखंदा सिरसिदा मौरीखुर्द होकर नारी गोजी की ओर से कुरूद रायपुर की ओर जावेगी । 

 राजिम मगरलोड की ओर से आने वाले भारी वाहन मोंहदी, सरगी, सोनेवारा, भोथा, बोरसी होते हुए सलोनी,जंवरगांव, मथुराडीह मोंड़ से भोयना होते धमतरी जायेगें।

राजिम नवापारा कठोली से होकर छोटी चारपहिया दोपहिया वाहन मौरीखुर्द से सिरीं परखंदा गाड़ाडीह होकर उमरदा से कुरूद कालेज होकर कुरूद धमतरी की ओर जावेगी। 

धमतरी कुरूद की ओर से मगरलोड राजिम जाने हेतु कुरूद कालेज से होकर नहर मार्ग से होते हुये उमरदा से गाडाडीह परसवानी मेघा होकर राजिम नवापारा की ओर जावेगी।

पार्किंग व्यवस्था-: ➤ महासमुंद राजिम, नवापारा की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था नवापारा, कठोली, नारी, कुहकुहा, दहदहा की ओर आकर ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज पूल के बाये ओर में अपनी वाहन पार्क करेगें, एंव व्हीआईपी वाहन भारतमाला ओवरब्रीज के आगे 100 मीटर दाहिने ओर अपनी वाहन में पार्क करेगें, वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगें।

गरियाबंद नगरी सिहावा मगरलोड की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एंव रूट व्यवस्था मेघा परसवानी गाडाडीह से होकर भारतमाला ओवरब्रीज क्रांसिंग के पास इन्वेंचर स्कूल मोड़ के दाहिने ओर अपनी वाहन पार्क करेंगे, एंव व्हीआईपी वाहन इन्वेंचर स्कूल ड्रायर्वसन पांईंट से 100 मीटर आगे बांये ओर अपनी वाहन पार्क करेगें। वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगें। 

 कांकेर, बालोद, दुर्ग, धमतरी की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था कुरूद बायपास से सूर्य नमस्कार चौक, कृष्णा राईस मिल आकर बांये ओर अपने वाहन पार्क करेगें एंव व्हीआईपी कृष्णा मिल से आगे चरमुडिया मोड के पहले दाहिने ओर अपने वाहन पार्क करेगें वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पहुचने हेतु निर्देश...

 महासमुंद राजिम नवापारा से आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।

 गरियाबंद, नगरी, सिहावा, मगरलोड से आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम उमरदा भारतमाला ओवरब्रीज ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें। 

 कांकेर बालोद दुर्ग धमतरी की ओर आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम चरमुडिया मोड़ ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।