दामापुर बाजार व कुन्डा में महेश का कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन सम्पन्न।

दामापुर बाजार व कुन्डा में महेश का कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन सम्पन्न।

 

 पंडरिया - छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी  पंडरिया विधानसभा के प्रत्येक बूथ , सेक्टर एवं जोन के सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं एवं रंग -गुलाल भेट स्वरूप प्रदान करने का कार्य कर रहे है जिसके तारतम्य में आज 17 मार्च को  दामापुर ,कुन्डा ,सैहामालगी ,बीपतरा एवं मरका के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी एवं जोन अध्यक्ष से मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं देने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को होली में उपहार स्वरूप हर्बल गुलाल दिया। महेश चन्द्रवंशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा को बढाने वाला पर्व है जिसमे गुलाल लगाकर आपसी मनमुटाव को भुलाकर प्रेम को बढ़ाया जाता है उन्होंने कहा कि आप सभी कांग्रेस परिवार के अंग है और इस होली में आपसी सभी मनमुटाव को भुलाकर प्रेम से कांग्रेस परिवार को मजबूत करने का कार्य करे।