मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानिकचौरी में जय हिन्द क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे टूर्नामेंट का किया जा रहा आयोजन क्षेत्र के युवा क्रिकेटर दिखाएंगे अपना जौहर उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे कालिन्द्री इस्पात के एम डी सहित जनप्रतिनिधि

मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानिकचौरी में जय हिन्द क्रिकेट क्लब  के तत्वाधान मे टूर्नामेंट का किया जा रहा आयोजन क्षेत्र के युवा क्रिकेटर दिखाएंगे अपना जौहर उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे कालिन्द्री इस्पात के एम डी सहित जनप्रतिनिधि

मस्तूरी, ग्राम पंचायत मानिकचौरी में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो बीते मंगलवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश सूर्या जिला अध्यक्ष अनु. जाति युवा मोर्चा,आनंद सिंघानिया एम डी कालिंद्री इस्पात संयंत्र सरपंच मानिकचौरी रामायण साहू के गरिमा मई उपस्थिती में शुभारम्भ हुआ  आपको यह बताते चलें कि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट में केवल 32 टीमों को ही एंट्री दिया जायेगा  पूरा टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा टूर्नामेंट में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार व बेस्ट फील्डर बेस्ट कीपर बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट कप्तान बेस्ट अंपायर का अवार्ड अलग से रखा गया है 

 

 

 

 कल का उद्घाटन मैच में मस्तुरी, कोकड़ी के बीच खेला गया। प्रथम पुरुस्कार 20,000 ₹,द्वितीय पुरस्कार 10,000 ,, तृतीय पुरूस्कार 5,000,,जिसमे एंट्री फीस 800 रु. रखा गया है।खिलाडी गण राजकुमारी जगत, शिवप्रसाद जगत , रामायण प्रसाद साहू, नरोत्तम सिंह जगत, दिलेश्वर हिरवानी, राजेश्वर जगत, दिलेश आदि उपस्थित रहे।