शिक्षा विभाग में मचा कोलाहल कही छात्रा से छेड़छाड़ तो कही फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी करने का मामला कही मध्यान भोजन में तो कही टाइमिंग की समस्या आखिर कब होगा सुधार पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहाँ पर शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं और इसकी पुष्टि छात्राओं द्वारा कि भी गई हैं बावजूद इसके शिक्षा विभाग में बैठे उच्च अधिकारी इनको सजा देने के बजाय सरक्षण देते हैं ताज़ा मामला पचपेड़ी के स्वामी आत्मानंद स्कूल का हैं जहाँ शिक्षक मोहम्मद शहजाद पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा हैं जिसकी जाँच करने को कहाँ गया हैं वही परिवार वालो ने ये भी बताया हैं कि पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गई हैं जिसकी जाँच करने पर पूरी सच्चीइ सामने आ जायगी देखना होगा जाँच रिपोर्ट कब तक आता हैं और आगे इस पर क्या कार्यवाही की जाती हैं आपको बताते चले की स्कूल शिक्षा विभाग में ऐसे कई उदाहरण मिल रहें हैं जहाँ लोग नौकरी पाने के लिए फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र का सहारा ले रहें हैं जो इनको नौकरी तो दिला देती हैं फिर बाद में इन पर इन्क्वायरी भी करा देती हैं और इनका विकलांग प्रमाण पत्र फर्जी भी साबित होता हैं पर विभाग में जानें कैसे कैसे लोग हैं जो उच्च पदों पर बने हुए हैं सब कुछ जान कर भी अनजान बने रहते हैं इन फर्जी शिक्षकों पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं करते और ये फर्जी शिक्षक शीना चौड़ा कर नौकरी कर रहें हैं ओवर आल देखा जाए तो शिक्षा विभाग में बहुत ही झोल नजर आता हैं जो रह रह कर उजागर हो रहा हैं।