IPL 2021: इस बात को लेकर कप्तान बेहद निराश, इस खिलाड़ी को लेकर कही ये बड़ी बात…. टीम में हो सकते हैं बदलाव पढ़े पूरी खबर

IPL 2021: इस बात को लेकर कप्तान बेहद निराश, इस खिलाड़ी को लेकर कही ये बड़ी बात…. टीम में हो सकते हैं बदलाव पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: सनराइजर्स को पंजाब किंग्स ने बेहद करीबी मुकाबले में पांच रन से हार दिया. टीम की हार से कप्तान केन विलियमसन बेहद निराश हैं और उन्होंने कहा कि टीम ने पहले हाफ से कोई सबक नहीं लिया. शनिवार रात खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की हार का सिलसिला जारी रहा.

विलियमसन ने हालांकि बॉलिंग और फील्डिंग यूनिट की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि गेंदबाजों और फील्डर्स ने शानदार काम किया. पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी. हम मैच जीतने के करीब पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया. यह सत्र काफी निराशाजनक रहा. हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था.

 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. केन विलियमसन ने आगे कहा, ”यह सेशन हमारे लिए बेहद बुरा साबित हुआ. हमें कई चीजों पर काम करने की जरूरत है. बाकी बचे हुए मैचों में हम अपनी हार से सबक लेने की कोशिश करेंगे.
 

 

विलियिसन ने टी20 की चुनौती के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”पंजाब किंग्स ने जोरदार अटैक किया. टी20 में ऐसा होता है. यह पिच बेहद मुश्किल थी. इस पर बड़े शॉट खेलना मुमकिन नहीं हो पा रहा था. बिना विकेट गंवाए आगे बढ़ना आसान नहीं था. हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी.

 

 बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की यह 9 मैचों में आठवीं हार थी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मिड सीजन में ही डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया था. चूंकि हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है इसलिए बाकी बचे मैचों में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं.