Live लाइव इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोए हार्दिक पंड्या : इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात… बोले- जो पापा ने मेरे लिए किया मैं नहीं कर सकता', देखे विडियो….

टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने दिवंगत पिता को भी याद किया. Hardik Pandya wept bitterly in the live interview: Heart touching thing said in the interview

Live लाइव इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोए हार्दिक पंड्या : इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात… बोले- जो पापा ने मेरे लिए किया मैं नहीं कर सकता', देखे विडियो….
Live लाइव इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोए हार्दिक पंड्या : इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात… बोले- जो पापा ने मेरे लिए किया मैं नहीं कर सकता', देखे विडियो….

Hardik Pandya wept bitterly in the live interview: Heart touching thing said in the interview

नया भारत डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने पहले गेंद से कमाल दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए. फिर बल्ले से भी 40 रनो की अहम पारी खेली.


हार्दिक पंड्या और कोहली के बीच हुई शतकीय साझेदारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले में विजेता रही. हार्दिक और कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने दिवंगत पिता को भी याद किया.

 

 

 

मेरे पापा ने कई त्याग किए: हार्दिक

हार्दिक पंड्या ने कहा, 'मैंने मैच से पहले राहुल सर से कहा कि जहां मैं 10 महीने पहले था और अब जहां हूं वही बहुत बड़ी बात है. मैं इस चीज के लिए इतनी मेहनत करता हूं. यह पारी मेरे पापा के लिए है. वह यहां होते तो बहुत खुश होते. अगर मुझे खेलने का मौका नहीं मिलता तो मैं यहां कैसे खड़ा होता. मेरे पापा ने कई त्याग किए. उन्होंने हमारे खातिर दूसरे शहर जाने का फैसला किया. जब हम दोनों भाई छह साल के थे तो उन्होंने सिटी चेंज किया. मैं हमेशा पापा का आभारी रहूंगा.'

हार्दिक ने बताया, 'पहला मैच होने के चलते यह काफी महत्वपूर्ण था और वो पाकिस्तान के खिलाफ. लड़कों ने बहुत दिनों से काफी मेहनत की है. हम हारेंगे साथ में जीतेंगे साथ में. मैंने और विराट कोहली ने भले ही सबसे बढ़िया खेला लेकिन जीत में सबका योगदान था. अर्शदीप, शमी, भुवनेश्वर ने जैसा बॉल डाला वो शानदार था. भले ही चार विकेट गिरे, लेकिन सूर्या ने जो चौके लगाए वो काफी अहम थे.'