India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को धोया.... भारत ने 6 विकेट से हराया.... सीरीज में 1-0 की बढ़त पर मेजबान.... सूर्यकुमार और अय्यर चमके......

India vs west Indies Live Match Updates ind vs wi 1st T20

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को धोया.... भारत ने 6 विकेट से हराया.... सीरीज में 1-0 की बढ़त पर मेजबान.... सूर्यकुमार और अय्यर चमके......

...

नई दिल्ली। भारत ने टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर हासिल कर लिया. वनडे सीरीज में भारत के हाथों 3-0 से हारने वाली विंडीज टीम के खिलाफ भारत ईडेन गॉर्डन में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में  विंडीज को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले शुरू हुयी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इडेन गॉर्डन में भारत के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा है. 

मेहमान टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में निकोलस पूरन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से 61 रन बनाए. उनके अलावा पोलार्ड ने नाबाद 19 गेंदों पर 24 रन तक पहुंचने में सफल रहा. भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी करियर का आगाज करने वाले रबि बिश्नोई ने की. उन्होंने और हर्षल ने दो-दो विकेट लिए.इससे पहले.भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत इशान किशन करेंगे. 

भारत:  1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव  5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. दीपक चाहर 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. रवि बिश्नोई 11. युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज:  1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. निकोलस पूरन (कप्तान) 5. रोवमैन पोवेल 6. रोस्टन चेज 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. ओडेन स्मिथ 9. अकील होसेन 10. फैबियन एलेन 10. शेल्डन कॉट्रेल

19वां ओवर फैबियन एलेन ने डाला. पहली गेंद पर सूर्यकुमार ने और दूसरी गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर एक रन लिया. 5वीं गेंद पर अय्यर ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. ओवर में 11 रन बने. एक गेंद बाकी थी. सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

18वां ओवर तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने डाला. पहली गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर अय्यर ने 2 रन लिया. चौथी गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर एक रन बना. अंतिम गेंद पर चौका. ओवर में 10 रन बना. 18 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 149 रन. सूर्यकुमार यादव 28 और वेंकटेश अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17वां ओवर तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने डाला. पहली गेंद अय्यर नहीं बना सके रन. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने एक रन बनाया. चौथी गेंद पर अय्यर एक रन बना. 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाया. अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार का छक्का. ओवर में 13 रन बना. 17 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 139 रन. सूर्यकुमार यादव 26 और वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16वां ओवर तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने डाला. पहली गेंद पर सूर्यकुमार रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर भी रन नहीं. वाइड गेंद. तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार ने एक रन बनाया. वाइड गेंद. अंतिम गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया. ओवर में 6 रन बना. 16 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 126 रन. सूर्यकुमार यादव 15 और वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15वां ओवर तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने डाला. पहली गेंद पर पंत नहीं बना सके रन. दूसरी गेंद पर पंत ने 2 रन बनाया. तीसरी गेंद पर पंत हुए आउट. उन्होंने 8 गेंद पर 8 रन बनाए. चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने चौका जड़ा. 5वीं गेंद पर अय्यर ने एक रन लिया. अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार ने एक रन लिया. ओवर में 8 रन बना. 15 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 120 रन. सूर्यकुमार यादव 13 और वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.