Natu-Natu Performance In IPL: ऑस्कर विनिंग सॉंग नाटू-नाटू पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग में Jr.NTR और Ram Charan देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस...
Natu-Natu Performance In IPL: Jr.NTR and Ram Charan will give a bang performance in the opening of IPL 2023 on Oscar winning song Natu-Natu... Natu-Natu Performance In IPL: ऑस्कर विनिंग सॉंग नाटू-नाटू पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग में Jr.NTR और Ram Charan देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस...




Natu-Natu Performance In IPL:
नया भारत डेस्क : आईपीएल 2023 का सभी लोगों को बेसब्री से इन्तेजार है. यह आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल मैच शुरू होने के पहले बड़ा धूम-धकाड़ा होता है. कई सेलेब्रिटी IPL की ओपनिंग सेरेमनी में आकर परफॉर्मेंस देते हैं. ऐसी खबर चल रही है कि BCCI ने IPL 2023 की ओपनिंग को और ग्रैंड बनाने के लिए Jr NTR और Ram Charan को अप्रोच किया है. (Natu-Natu Performance In IPL)
BCCI ने राम चरण और जूनियर एनटीआर को आईपीएल 2023 में नाटू-नाटू गाने में डांस करने के लिए अप्रोच किया है. अगर दोनों एक्टर्स इस परफॉर्मेंस को देने के लिए राजी हो जाते हैं तो RRR और IPL के फैंस ख़ुशी से बावले हो जाएंगे. (Natu-Natu Performance In IPL)
आईपीएल में नाटू-नाटू डांस
ऐसी खबर आई है कि BCCI इस बार IPL 2023 की ओपनिंग को यादगार बनाना चाहता है. RRR के गाने Natu-Natu को Best Original Song के लिए Oscar Award भी मिला है. ऐसे में अगर IPL 2023 में Natu-Natu की परफॉर्मेंस होती है तो यह क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास का सबसे यादगार दिन बन जाएगा. (Natu-Natu Performance In IPL)
क्या राम चरण और जूनियर एनटीआर आईपीएल में नाटू-नाटू डांस करेंगे
फैंस एक बार फिर से Jr NTR और Ram Charan को Natu-Natu परफॉर्मेंस करते देखने के लिए बेक़रार हैं. Oscars में भी नाटू-नाटू गाने पर डांस हुआ मगर दोनों एक्टर्स ने खुद ये परफॉर्मेंस न देकर इसे अपनी कुर्सी में बैठकर एन्जॉय करना ज़्यादा पसंद किया। एक इंटरव्यू में राम चरण ने कहा था कि- उन्होंने और एनटीआर ने कई बार यह डांस किया है अब वो चाहते हैं कि बाकी दुनिया इस गाने पर डांस करे. हो सकता है कि BCCI के इस ऑफर को Ram Charan और Jr NTR ठुकरा दें, लेकिन ये भी हो सकता है कि इसी गाने पर कोई दूसरे सेलेब्रिटी अपनी परफॉर्मेंस दें. (Natu-Natu Performance In IPL)