रामराज व टीआरसी 11 टीम पहुँची मोदी कप के सेमीफाइनल दौर में...




रामराज व टीआरसी 11 टीम पहुँची मोदी कप के सेमीफाइनल दौर में
जगदलपुर : गांधी मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मोदी कप 2024 के तहत रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को दो मुकाबले खेले गये।
पहला मैच बोधघाट 11 और टीआरसी 11 के मध्य खेला गया। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली बोधघाट 11 इस टूर्नामेंट में बाहर हो गयी है। और यह मैच टीआरसी 11 ने सुपर ओवर में जीत लिया है।
दूसरा मैच रामराज व एसटीडी 11 के मध्य खेला गया जिसमें रामराज ने एसटीडी 11 को हराकर यह मैच 13 रन से जीता है।
रामराज के इशाक बर्मन ने अच्छी बल्लेबाजी व गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।
रविवार को गांधी मैदान में पहला सेमीफाइनल का मैच खेला जायेगा, पहला मुकाबला साइनाइड ब्लू व कालीपुर के मध्य होगा।
दूसरा मुकाबला रामराज व टीआरसी 11 के मध्य खेला जायेगा।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ,मोदी कप कमेटी के सदस्य रोहित खत्री,आंनद झा, सूर्यभूषन सिंह विवेक साहू,प्रतीक राव, चन्दू नागवंशी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।