VIDEO भारत और दक्षिण अफ्रीका के LIVE मैच में मैदान में घुसा जहरीला सांप, डर गए खिलाड़ी और कुछ मिनटों के लिए रुका मैच, स्टेडियम में फैली दहशत…देखें VIDEO….

VIDEO In the LIVE match of India and South Africa, a poisonous snake entered the field, the players got scared and the match stopped for a few minutes सांप ने भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच रोक दिया। (India vs South Africa) के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान गुवाहाटी के बारसापारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैदान पर सांप रेंगता हुआ चला आया। लंबे सांप (Snake) को देखकर खिलाड़ियों में अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए खेल को भी रोकना पड़ा।

VIDEO भारत और दक्षिण अफ्रीका के LIVE मैच में मैदान में घुसा जहरीला सांप, डर गए खिलाड़ी और कुछ मिनटों के लिए रुका मैच, स्टेडियम में फैली दहशत…देखें VIDEO….
VIDEO भारत और दक्षिण अफ्रीका के LIVE मैच में मैदान में घुसा जहरीला सांप, डर गए खिलाड़ी और कुछ मिनटों के लिए रुका मैच, स्टेडियम में फैली दहशत…देखें VIDEO….

VIDEO In the LIVE match of India and South Africa,

गुवाहाटी 2 अक्टूबर 2022। सांप ने भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच रोक दिया। (India vs South Africa) के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान गुवाहाटी के बारसापारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैदान पर सांप रेंगता हुआ चला आया। लंबे सांप (Snake) को देखकर खिलाड़ियों में अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए खेल को भी रोकना पड़ा।

 

भारतीय पारी के 7वें ओवर में मैदान पर एक लंबा सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए खेल को भी रोकना पड़ा। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह सांप की ओर इशारा कर रहे हैं। गनीमत यही रही कि समय रहते सांप को ग्राउंड से बाहर निकाल दिया गया और उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

 

साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव है। स्पिनर तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह लुंगी एनगिडी आए हैं। वहीं, टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मैच के दौरान एक बड़ी घटना देखने को मिली। भारतीय पारी के सातवां ओवर जैसे खत्म हुआ, मैदान पर सांप निकल आया। जिसके कारण मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा। कुछ देर बाद ग्राउंड स्टाफ ने सांप को हटाया फिर मुकाबला शुरू हुआ।