पताई मजदूर हत्या कांड थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे व सहेत्तर कुर्रे पर परिवार वालों नें लगाए कई गंभीर आरोप आई जी और एस पी से पांच पन्नों में लिखित शिकायत जानें पढ़े पूरी ख़बर




मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पताई श्रमिक की मौत पर थाना प्रभारी पचपेड़ी ओम प्रकाश कुर्रे और विवेचक सहेत्तर कुर्रे की कार्यवाही से नाराज परिवार वालों नें पुलिस महानिरीक्षक रायपुर व बिलासपुर से लिखित शिकायत किया हैं जिसमे उन्होंने बताया हैं कि दिनांक 24.10.2024 को सुबह लगभग 07:00 बजे गांव के ही आरोपी गण धन्नु काठले, सुरेश काठले,श्रीमती उर्मिला काठले एवं अमेश काठलें, भूपेन्द्र काठले श्रीमती कलमू बाई काठले, सुरेन्द्र काठले, विरेन्द्र काठले एवं सुमित काठले सभी निवासी - ग्राम पताईडीह थाना पचपेडी जिला विलासपुर छ.ग. के निवासी है,जो कि सभी मिलकर मेरे बड़े भईया मृतक (बबलू जांगडे) को दिनांक 24.10,2024 को सुबह लगभग 06:30 सेo7:00 बजे के बीच मृतक (बबलू जांगडे) के निवास स्थान से बुला कर बाईक में बैठाकर धन्नु काठले,सुरेश काठले द्वारा अपने घर लेकर गये। जिसको गांव के ही राजू यादव,संतराम टण्डन एवं रामाधार घृतलहरे सभी लोग ले जाते देखे है। घटना दिनांक के पूर्व दिनांक 23.10.2024 को सुबह लगभग 09:00 से 09:30 बजे के बीच सुरेश काठले के द्वारा मुझे फोन कर मेरे भैया के बारे में शिकायत करते हुए मेरे भैया को जान से मारने की धमकी दिये उक्त बातों को मैं सुलझानें हेतु घर में अपने भैया से तथा सुरेन्द्र काठले एवं संजय
जागंडे से भी उक्त धमकी के बारे में चर्चा किया लेकिन मेरी बातो कों न मानते हुए मेरा बडा भैया बबलू जांगडे को उपरोक्त आरोपी गण के द्वारा अपने घर में बुलाकर ले गये ले जाकर आरोपीगण धन्नु काठले, सुरेश काठले,श्रीमती उर्मिला काठले एवं अमेश काठलें, भूपेन्द्र काठले श्रीमती कलमू वाई काठले, सुरेन्द्र काठे,विरेन्द्र काठले एवं सुमित काठले सभी निवासी - ग्राम पताईडीह थाना पचपेडी जिला बिलासपुर छ.ग.सभी मिलकर मेरे भैया को लाठी,राड मोडने वाला(जो राड़ से बना होता है) से सभी आरोपीगण मिलकर मेरे बडे भैया का हत्याकर दिये।
घटना दिनांक 24.10.2024 को मृतक बबलू जागंडे के बेटी पूनम जागंडे मेरे घर आई और बताई कि पापा को धन्नु काठले एवं सुरेश काठले द्वारा बाईक में बैठाकर अपने घर ले गये है मैं पूनम जागंडे की बात सूनकर तुरंत अपने घर से आरोपी धन्नु काठले के घर सुबह लगभग 08:30 बजे गया घर में जैसे घुसा तब मेरा भैया मृतक बबलू जागंडे घायल अवस्था में खुन से लथपत जमीन में पड़ा हुआ था,जैसे ही मैं धन्नु काठले के घर में घुसा तब देखा कि धन्नु काठले के हाथ में राड मोडने वाला डाई, (जो लोहे का राड़ से बना होता है), सूरेश काठले एवं उर्मिला काठले के हाथ में लाठी तथा अमेश काठले एवं भूपेन्द्र काठले के हाथ में राड़ था तथा मेरे यह पूछने पर कि मेरे भैया को किसने मारा तो उक्त आरोपीगण सभी नें कहा कि हम् लोग सभी मिलकर मारे है, तुम अपने भैया को यहा से तुरंत उठाकर अपने घर ले जाओं नही तो तुम्हे भी यही मार डालेगे मेरे कारण पूछने पर हम लोग से पैसा उधारी लिया था पैसा वापस नही करने के कारण हम लोग उसे जान से मार दिये।
तब मैं अपने भाई को रोते बिलखते हुए उठानें का प्रयास किया जो कि खुन से लथपत पड़ा हुआ था उसी वक्त भूपेन्द्र काठले द्वारा मेरे भैया को उसी हालत में मेरे सामने एक लात मारा गया तथा भूपेन्द्र काठले द्वारा अपने भाई को जल्दी यहा से ले जा कहते हुए मेरा बाईक में बैठानें का सहयोग किये मेरा भैया
बेहोशी कि हालत में था मेरे उपर पीछे से लटकते हुए बैठा था,जाते वक्त भैया गाडी से गिरने की स्थिति में हो गया गाडी को रोकर मैं भैया को जैसे तैसे कर बडा मुशकिल से गार्ड़ी से नीचे संतराम टंड़न के घर के पास उतारा तब भैया द्वारा पानी मांगने का आवाज़ आया तो मैं जोर से चिल्ला कर रोने लगा तब वहा पर संतराम टंडन, रामाधार धृतलहरे आये और पानी लाकर मेरे भैया को पीलाये उसके बाद रामाधार द्वारा मेरे भैया से पूछे कि क्या हुआ तब मेरे भैया द्वारा मुझे एवं रामाधार धृतलहरे एवं संतराम टंडन को बताया गया कि धन्नु काठले एवं सुरेश काठले,उर्मिला काठले,अमेश काठले,भूपेन्द्र काठले एवं कलमु बाई काठले एवं परिवार के सदस्य द्वारा मुझे जान सहित मारने के लिए घर के अंदर ले गये और जान सहित मारने की नियत से मारे ऐसा कहते हुए छटपटाने लगा तथा मेरे द्वारा 112 में कॉल किया गया तब पुलिस वाले भी बहा आ गये और अपने गाड़ी में भरकर मेरे भैया को स्वाथ्य केन्द्र मस्तुरी ले जाने लगे उसी दौरान रास्ते में108 एम्बुलेस भी आ गया पुलिस द्वारा 112 से उतार कर मेरे भैया को 108 एम्बुलेंस में ले जाकर सुलाया गया जिसमें मैं तथा मेरी माँ भी 112 से उतर कर 108 में बैठ गये,फिर बीच बीच में भैया द्वारा थोडा बहुत हाथ पैर को हिलाया तथा पानी भी मांगा फिर जब तक सीधा मस्तुरी स्वाथ्य केन्द्र पहुँचे और पहुँचने के बाद चेक करने के पश्चात् डॉक्टर द्वारा मेरे भैया बबलू जागंडे को मृत घोषित कर दिया उसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही किया गया।
महोदय उक्त घटना उक्त अरोपीगण के द्वारा निरंममता पूर्वक घटना को अंजाम दिये परन्तु आपके अधीनस्थ थाना पचपेडी के थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे एवं सहेत्तर कुरेँ अन्य अरोपीगण को सह देते हुए सिर्फ धन्नु काठले,सुरेश काठले एवं श्रीमती उर्मिला काठले के ही नाम से बिना पूर्ण विवेचना किये सत्यतता को जॉचे परखे बिना प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जबकि अन्य आरोपीगण भी घटना को उनके साथ मिलकर अंजाम दिये जिन्हे जान बूझकर छोडा गया है विस्वस्थ सुत्रों के द्वारा जानकारी मिला है कि थाना
प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे एवं विवेचक सहेत्तर कुरें द्वारा आरोपीगण से पैसा लेकर आरोपीगण को बचाने का कार्य किया जा रहा है और थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे का यह कहना हैं कि तुम लोग जो करना है, कर लो, मैं तीन व्यक्ति के अलावा और किसी को गिरप्तार नही करूंगा, जबकि मृतक के भाई प्यारे लाल जांगड़े द्वारा यह बताया जा रहा है कि किनके-किनके द्वारा उनके भाईया मृतक वबलू जांगडे के उपर जानलेवा हमला किये है। मृतक बबलू जांगडे का भाई प्यारे लाल जांगडे एवं घर के कुछ सदस्यों का दबाव पूर्वक विडियों बनाकर बयान लिया गया है, जिसमें पूरी बात को बोलने से डाट फटकार करते थे, पूरी बात को नही सुनते थे,सही बात बताने से डाटते-फटकारते हुए विडियों बनाये है,जिसमें मेरी बयान को सही-सही दर्ज नही किया गया है। उक्त बात का हमारे द्वारा विरोध किया गया कि उक्त आरोपी को क्यो छोड़ रहे हो तो थाना प्रभारी द्वारा यह कहा गया कि उन्हे बाद में गिरफ्तार करेगे और सभी आरोपीगण का सहयोग करते हुए किसी का राजनैतिक दबाव में आकर यह कहने लगे कि बैगुनाहो को क्यो गिरफ्तार करे, और तुम लोग जहाँ जाना हैं जाओं एसपी के पासजाओं,आईजी के पास जाओं या रायपुर जाओं मैं अन्य के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करूगा जो करना है कर लो मै किसी से नही डरता हूँ नही गिरप्तार कंरूगा थाना प्रभारी के द्वारा अन्य अरोपीगण को सहयोग करने से उनके हौसले बुलंद है और हमे ये बार बार उनके द्वारा डराया व धरमकाया जा रहा है तुम लोग हमारा क्या बिगाड लिए ज्यादा नाटक करोगे तो तुम लोग को भी मारे पीटेगे।
उक्त बातों से मैं एवं मेरा परिवार काफी भयभीत है,अतः मेरा परिवार पुलिस प्रशासन पर काफी विश्वास रखते है और अन्य आरोपीगण द्वारा कोई और बडा घटना को अंजाम न दे सके अतःआस से निवेदन है कि, थाना पचपेड़ी के थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे एवं विवेचक सहेत्तर कुर्रे के द्वारा प्रार्थी पक्ष को डराया-धमकाया जा रहा है तथा आरोपीगण से पैसा प्राप्त कर विवेचना को प्रभावित करते हुए कार्य किया जा रहा है,इसलिए आपसे निवेदन है किअपने अधीनस्थ कर्मचारी थाना प्रभारी ओमप्रकाशक कुर्रे एवं विवेचक सहेत्तर कुर्रे को विशेष रूप से शक्त निर्देश दिया जाये कि वह बिना प्रभावित हुए विवेचना कर अन्य आरोपीगण अमेश काठले,भूपेन्द्र काठले एवं श्रीमती कलमु् बाई काठले एवं अन्य के विरूद्ध भी एफ.आई.आर में नाम दर्ज कर गिरफ्तार करने की सक्त निर्देश दे और हमारे साथ न्याय करें