सारंगढ़ में eDM की भर्ती प्रदेश भर में बटोर रहीं सुर्खियां संभागायुक्त से शिकायत चहेतों पर अधिकारी मेहरबान युवाओं के बीच सरकार की छवि हो रहीं धूमिल पढ़े पूरी खबर




सारंगढ़//देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहें हैं पर अब भी कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो अपने चहेतो के लिए नियम व कानून को ताक में रखकर काम कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में सामने आया है जिसकी शिकायत तीन लोगों नें मिलकर संभागायुक्त से की है और इस पर जाँच कर न्याय दिलाने के लिए निवेदन किया हैं मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश कि अनुसार ही राज्य सरकारे उनके अनुरूप कार्य करती है जो कि केंद्र सरकार कि दिशा निर्देश अनुसार निम्नलिखित बिंदुओ कि अनुरूप भर्ती प्रक्रिया जिला कलेक्टर को अपनानी होती हैं किन्तु जिस प्रकार से भर्ती नियम में छेड़-छाड़ कर भर्ती प्रक्रिया चयन किया गया उस पर लगातार कई सवाल खड़े हो रहें हैं लगातार ये भर्ती सुर्खिया बटोर रहीं हैं जिससे छत्तीसगढ़ सरकार की छवि भी युवाओं के बीच धूमिल हो रहीं हैं चयनित व्यक्ति को लाभ दिलाने हेतु यह छेड़ छाड़ नियमवाली को ताक में रख कर कि गई जो कि प्रमुख बिंदु निम्लिखित है,
शिकायत कर्ताओ का आरोप हैं की
चयनित अभ्यार्थी की कुछ डॉक्यूमेंट फेक हैं जिसके लिए वो शिकायत कर रहें हैं इस पुरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो और जो योग्य हैं चाहे कोई भी हो उसका चयन हो,
1.निर्धारित उम्र पात्रता 21-35 वर्ष विज्ञापन प्रकासन दिनांक अनुसार
2.निर्धारित शिक्षा मापदंड BCA/BIT/BE/ B.TECH/MCA or MUST BE A GRADUATE (ANY DISCIPLINE) WITH 1 YEAR COMPUTER DIPLOMA
3.मिनिमम निर्धारित योग्यता 2 वर्ष कार्य अनुभव या फिर उससे अत्यधिक अनुभव पर सामान्य नंबर 25 नंबर PREFERABLY IN IT / e-GOVERNANCE Related Field (भारत सरकार संचार और सुचना प्रैद्योगिकी मंत्रालय विभाग कि भर्ती नियम एव दिशानिर्देश बुक अनुसार ) उम्मीदार कि द्वारा अत्यधिक अनुभव सलग्न किया गया तो नियम में फेर बदल कर यह नियम लाया गया विशेष
(1) 3 वर्ष से 6 वर्ष तक कि अनुभव 5 अंक
(2) 6 वर्ष से 8 वर्ष तक कि अनुभव 10 अंक
(3) 8 वर्ष से 10 वर्ष तक कि अनुभव 15 अंक
(4) अत्यधिक 10 वर्ष 25 अंक (चयनित उम्मीदार कि अनुभव 10 वर्ष 4 माह अनुसार 25 अंक सबसे अत्यधिक ) वो भी ऐसा प्रतीत होता हैं की चयनित अभ्यर्थी द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र सलग्न किया गया।
क्योंकि पूर्व में एक सीरियल आती थी शक्तिमान बचपन में सायद आप लोग भी देखे होंगे जिसमे शक्तिमान कभी गंगाधर बन जाता था कभी शक्तिमान वैसे ही हमारे चयनित eDM है कभी किसी जिले में इसी भर्ती में eDM पोस्ट के ही लिए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स 64% कर लेते है और अपना कार्य अनुभव 5वर्ष 9 माह दिखाते है कभी msc it 86.20% पढ़ लेते है और अपना कार्य अनुभव 10 वर्ष 4 माह कर लेते है कार्य अनुभव शिक्षा से पहले का ले आते जिसको जिला प्रशासन मान्य कर लेती है शादी से पहले ही बच्चा कभी जिला कार्यालय कबीरधाम में आधार कार्ड बनाते है आधार सुपरवाइजर बन कर फिर वही उसी समय नेटवर्क इंजीनियर बन cg swang का नेटवर्क सुधारते है तो कभी csc 2.0 जोकि प्रोजेक्ट ही लगभग एक साल ही चली होगी उसमे 6 साल का कार्य अनुभव ले आते है
चयनित eDM की उम्र 33 दिनचर्या 35 वर्ष जन्म से पहले ही कार्य करने लग गए
5.भर्ती नियमावली अनुसार भर्ती प्रक्रिया में जिला पंचायत कार्यक्रम अधिकारी को शामिल किया जाना होता है लेकिन जिला पंचायत सीईओ को भर्ती प्रक्रिया से बहार रखा गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी कि विरोध उनके द्वारा किया गया हो या उनको जानकारी होने पर वो विरोध कर सकते होंगे इस लिए उनको भर्ती प्रक्रिया से बहार रखा गया हो पर इन सबसे एक बात साफ हैं की ऐसे कार्यों से बड़े अधिकारीयों की छवि लोगों के बीच जरूर ख़राब हो रहीं हैं संभागायुक्त नें भी शिकायत पर कड़े रुख दिखाए हैं और नोटिस भी जारी की गई हैं देखना होगा इस पर कब फरियादियों कों न्याय मिलता हैं हालांकि जाँच के बाद ही पता चलेगा की कौन झूठा और कौन सच्चा हैं ?
हमने शिकायत करता हेमंत से ही चयनित eDM की सारी डॉक्यूमेंट चेक कराया हैं और उन्होंने चेक करने के बाद सब कुछ सही पाया गया कर के सिग्नेचर भी किया हैं फिर कैसे भर्ती गलत हुआ उनको डाउट हैं तो आर टी आई लगा कर डॉक्यूमेंट निकाल ले और चेक कर ले
वर्षा बंशल
(नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर)