संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष दो की मौत दो घायल ट्रैक्टर से कुचल कर बेरहमी से ले ली जान यहां का मामला पढ़े पूरी ख़बर

संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष दो की मौत दो घायल ट्रैक्टर से कुचल कर बेरहमी से ले ली जान यहां का मामला पढ़े पूरी ख़बर
संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष दो की मौत दो घायल ट्रैक्टर से कुचल कर बेरहमी से ले ली जान यहां का मामला पढ़े पूरी ख़बर

कहते हैं पैसा भाई-भाई को अलग कर देता है वह बात आज सच साबित हो रही है आज जमीन के एक टुकड़े के लिए भाई-भाई का जान ले रहा है ताजा मामला मुंगेली जिले का है जहां संपत्ति के लिए भाइयों ने ही भाइयों को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला दरअसल छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पैतृक संपत्ति को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों की उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पिटाई की और ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.मुंगेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरिजा शंकर जायसवाल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रविवार को फास्टरपुर थाना क्षेत्र के गिगतारा-छटन गांव मार्ग पर हुए हमले में एक पुरुष और एक महिला भी घायल हो गए.

संपत्ति विवाद में लाठियों से किया हमला

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बुधवारा गांव निवासी तोरण पटले के सात बेटे हैं. पटले और उनके बेटों - केजू राम, माखन और रामबली - का तीन अन्य बेटों - भागबली, वकील और कौशल - के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि रविवार को पटले, उनके तीन बेटों, उनकी पत्नियों और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर भागबली, कौशल, वकील और उनकी पत्नी संतोषी पर उनके खेत के पास लाठियों से बेरहमी से हमला कर दिया.

इस संबंध में अररिया एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वायरल वीडियो का तकनीकी सेल द्वारा सत्यापन कराने पाया गया कि मामला अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का है. त्वरित कार्रवाई करते हुए अमानवीय कृत्य करने वालों के खिलाफ अररिया थाना में कांड संख्या 451/ 24 में धारा 109, 117 (4 )बीएनएस के तहत दर्ज करने की बात कही गई है. इसमें एक आरोपी मोहम्मद सिफत पिता मोहम्मद अब्दुल रहमान इस्लामपुर वार्ड संख्या 02 का है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

मामले में 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस दौरान केजू ने कथित तौर पर अपने भाइयों भागबली (55) और वकील (45) को ट्रैक्टर से कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां वकील की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि कौशल (58) और संतोषी (40) का इलाज चल रहा है. मामले में नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें केजू, उसकी पत्नी चित्रलेखा, रामबली की पत्नी रजनी, माखन की पत्नी मीनाक्षी और माखन का बेटा शामिल हैं. एसपी ने बताया कि फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.