CG - जनता कांग्रेस के जांच दल को कोंटा - सुकमा बॉर्डर में भ्रष्टाचार और तस्करी की गंभीर शिकायतें मिली, कोंटा थाना प्रभारी को जांच दल ने सौपा ज्ञापन...




जनता कांग्रेस के जांच दल को कोंटा - सुकमा बॉर्डर में भ्रष्टाचार और तस्करी की गंभीर शिकायतें मिली
कोंटा थाना प्रभारी को जांच दल ने सौपा ज्ञापन ।
संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा- बॉर्डर पर हो क्रॉस चेकिंग
परमिशन से ज्यादा यात्रियों को लेकर बस कर रहे परिवहन, अवैध रेत तस्करी पर कहीं कोई कार्यवाही नहीं
जगदलपुर : बस्तर के निर्दोष पत्रकारों के खिलाफ साजिश के तहत छत्तीसगढ़ आंध्र पुलिस द्वारा किए गए कार्यवाही का सच जानने हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा एक गठित जांच दल के कोंटा सुकमा पहुँचने के बाद राज्य के सीमा क्षेत्र में दल को खुलेआम मिलीभगत से चल रहे भ्र्ष्टाचार एवं तस्करी को अनेक गंभीर शिकायत भी मिली है जिसे लेकर जनता कांग्रेस ने अब संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में मामले पर अपना मोर्चा खोलते हुए कहा है कि बस्तर में भ्र्ष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जांच जनता कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद, पूर्व संभाग अध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू ने संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि कोंटा -सुकमा पहुंच जांच करने निश्चित विषय के साथ अन्य विषय पर वहां आम लोगों से खुलकर चर्चा किया है इसके बाद जांच दल को वहां भ्रष्टाचार के अनेक शिकायतें मिली है । जिसके बाद शिकायत को लेकर गम्भीर जनता कांग्रेस ने नियम कायदों को ताक में रखकर अवैध खनिज परिवहन एवं बस परमिट से ज़्यादा यात्रियों को लेकर सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार को लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु कोंटा थाना प्रभारी जिला सुकमा को इस विषय में कार्रवाई हेतु अपना ज्ञापन एवं शिकायत सौपा है । प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आगे नवनीत ने कहा है कि क्षेत्र में जिस तरह से शिकायत मिली है उससे साफ है कि मिली विगत का क् खेल चल रहा है और योजनाबद्ध ढंग से लोग अपनी जेब भर रहे हैं ?
बॉर्डर पर क्रास चेकिंग की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि रेत परिवहन के मामले में भी यही हाल है जांच डालने वहां के दौरे और पूछताछ बाद बाद पाया है कि नाके पर एक भी मामला पंजीबध्द नहीं है चेक पोस्ट और माइनिंग पर भी ऐसा ही है यह आश्चर्यजनक है रेत डंप पड़ा है सब मिला कर यह भी एक सवाल है कि किसी स्तर पर परिवहन किया जा रहा है उसकी जांच नहीं हो रही। बसों में परमिट से ज्यादा यात्रियों को भरा जा रहा जाँच दल को इस बारे में अनेक गम्भीर शिकायतें मिली है। जनता कांग्रेस नेता ने कहा कि - क्या उच्च अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं है अगर है तो फिर यह सब कैसे हो रहा है इस बारे में शीघ्र कार्रवाई हो नहीं तो जनता कांग्रेस आम जनता के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का मामला उठाएगी। इस दौरानजांच दल के अध्यक्ष के रूप में पूर्व संभाग के अध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, और सदस्य के रूप में बीजापुर के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी,सुकमा जिला अध्यक्ष प्रसाद राजू ,संभागीय सचिव सुकमा अशोक गानडवी, युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, दंतेवाड़ा जिला पूर्व उपाध्यक्ष रामनाथ नेगी इसी तरह दंतेवाड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य रेमो मरकाम ,दंतेवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी बेला तेलाम, बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, कोंडागांव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शंकर नेताम, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी उदय भंडारी, पूर्व कोंडागांव जिला अध्यक्ष भारत कौशिक, प्रदेश सचिव भुवनेश्वर नाग उपस्थित थे !