सुकमा की खबर -गर्भवती महिला को कांधे पर ले कर एंबुलेंस तक पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी... महिला ने वाहन में ही जन्म दिया बच्ची को..जांचा बच्चा दोनो स्वास्थ्य अस्तपाल..




दोरनापाल -सुकमा ज़िले के दोरनापाल इलाक़े में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मानवता की मिशाल पेश की है जिसका सराहना हर कोई करता दिख रहा है दरअसल दोरनापाल के बोड्डीगुड़ा गाँव के नुप्पो पारा की एक गर्भवती के पेट में दर्द की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई
जिसके बाद एम्बुलेंस लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मनीकोंटा पहुँचा जहां हाइवे से बोड्डीगुड़ा तक पाँच किलोमीटर तक सड़क ख़राब होने के चलते एम्बुलेंस को हाइवे पर ही छोड़ दिया गया और कर्मचारी पैदल ही गाँव पहुँचे
जहां गर्भवती की हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइज़र निकुंज लाल राय वाहन चालक पिलेश्वर सिन्हा और वार्ड बॉय जयपाल ध्रुव ने खाट पर पाँच किलोमीटर चल कर गर्भवती को हाइवे तक पहुँचाया जहां एम्बुलेंस से दोरनापाल लाते वक़्त रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया दोनों जच्चा बच्चा को दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां दोनों स्वस्थ हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग के तीनों कर्मचारियों की इस कार्य के लिए जमकर सराहना भी की जा रही है
जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला नुप्पो दुले का पहला बच्चा है पहली प्रसव में नॉर्मल तरीके बच्ची को मां ने जन्म दिया है