कॉंग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया का जनसंपर्क के दौरान गोड़ाडीह में हुआ जोरदार स्वागत पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया जनसंपर्क करते हुए रविवार को गोडाडीह पहुंचे जहां उपस्थित सभी ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इस दौरान भूपेश बघेल जिंदाबाद दिलीप लहरिया जिंदाबाद के नारे लगते रहे लोगों का अपार जन समर्थन देख कांग्रेस प्रत्याशी ने भी लोगों को भूपेश बघेल की नेतृत्व में विकास की राह में मस्तूरी को तेज गति देने की बात कही है आपको बताते चले की मस्तूरी क्षेत्र में लहरिया ही एक ऐसा प्रत्याशी है जो लगातार पद में नहीं होने के बावजूद क्षेत्र की विकास के लिए जद्दोजहत करते रहते हैं इसीलिए वे एक बार फिर चाहते हैं की जनता उनको 5 साल और दे ताकि वे क्षेत्र में जो विकास की गति रुकी हुई प्रतीत हो रही है जो कार्य अधूरे हैं उसको पूरा कर सके गति दे सकें जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक को लोगों का प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है और जगह-जगह इनकी स्वागत भी हो रही है क्या आप जानते हैं मस्तूरी के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिनसे बात करने के लिए किसी को सोचना नहीं पड़ता इनका व्यवहार मिलनसार रवैया इतना सरल है की कोई भी इनसे आसानी से रूबरू हो सकते हैं और अपनी समस्या भी बता सकते हैं यह गरीब और अमीर में कोई फर्क नहीं समझते और सबके लिए बराबर टाइम निकालते हैं शायद यही कारण है कि आज विधानसभा में यह टॉप के जनप्रतिनिधियों में चुने जाते हैं
