चतुर्भुज मंदिर प्रांगण मटियारी मंगला मे भोयरा मरार समाज के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शपथ ग्रहण प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित व समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह करने का लिया गया निर्णय ये भी रहे उपस्थित पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//बीते रविवार को चतुर्भुज मंदिर प्रांगण मटियारी मंगला मे भोयरा मरार समाज के जिला अध्यक्ष कार्तिका राम के नेतृत्व में बैठक किया गया जिसमे आगामी कार्यक्रम शपथ ग्रहण एवम प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान एवं समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह रखने का निर्णय लिया गया जिसमें हमारे परीक्षेत्र अध्यक्ष के द्धारा सहमति दिया गया जहां प्रमुख रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष कार्तिक पटेल जिला सचिव श्याम कार्तिक पटेल जिला कार्यकारी अध्यक्ष जयचंद पटेल संरक्षक भगवंता प्रसाद पटेल गुलाब पटेल जिला महासचिव शिवकुमार पटेल जिला विधि सलाहकार ताजुराम पटेल जिला संचालक ड्रा हेमंत पटेल भटचौरा परिक्षेत्र अध्यक्ष सुरेश पटेल बहतरा परिक्षेत्र अध्यक्ष राम कुमार पटेल मनवा परिक्षेत्र अध्यक्ष चमरा पटेल नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष मोतीलाल पटेल बावली परिक्षेत्र सुधाराम पटेल अमलडीहा परिक्षेत्र अध्यक्ष सखाराम पटेल हीराराम पटेल खपरी चंद्रकुमार पटेल द्वारिका पटेल शिवकुमार पटेल मीडिया प्रभारी चंद्राराम पटेल रामदयाल पटेल लहुरराम पटेल लालता प्रसाद पटेल देवेंद्र पटेल प्रशांत पटेल अनिल पटेल प्रकाश पटेल नंदलाल पटेल लल्ला पटेल उमेंद पटेल डोगरू पटेल बिंद राम पटेल तितरा पटेल समाज प्रमुख उपस्थित थे