शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार में कक्षा 11वीं एवं नवमीं के परीक्षा परिणाम घोषित किसने किया टॉप क्या बोले प्राचार्य अपने आशीर्वचन में जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//कक्षा नवमीं में विष्णु चौहान, 89.66प्रतिशत। कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में कुमारी रोशनी केंवट 87.8 प्रतिशत।कला संकाय में सूरज सांगी ने78प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार की स्थानीय परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। मां सरस्वती की पूजन के पश्चात अतिथियों में बुढ़ीखार के सरपंच,दीपक गुप्ता,राजीव युवा मितान के अध्यक्ष बलदेव थवाईत एवं उपाध्यक्ष फिरतू राम की उपस्थिति में कक्षा ग्यारहवीं एवं कक्षा नवमीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 11 वीं विज्ञान समूह से कुमारी रोशनी केंवट ने 87.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुमारी वागीता रजक ने 73.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय ,एवं कुमारी रियाशमी कुर्रे ने 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में सूरज सांगी ने 78%अंक प्राप्त कर प्रथम ,शुभम कुर्रे ने 69.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं कुमारी ज्योति ने 69% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा नवमीं के छात्र विष्णु चौहान ने 89.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम ,एवं लक्ष्मण 82.16% प्राप्त कर द्वितीय, कुमारी रुकमणी केंवट ने 79.5%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के प्रमुख काशीराम रजक ने कोरोना समय पश्चात परीक्षा परिणाम संतोषजनक आने की बात कही ।उन्होंने कहा कि असफलता से भयभीत नहीं होना चाहिए असफलता को चुनौती मानकर के दृढ़ संकल्पित हो प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है,इसलिए हमें सतत प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी संजय महिपाल,कुमारी पुष्पा देवी पाण्डेय कल्पना टंडन व् रितेश यादव अनोद कुमार केंवट ने भी अपने आशीष वचन स्वरूप बच्चों को संबोधित किया। साथ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया।