जनपद सदस्य ने सरपंच की कार्यशैली पर उठाए सवाल पंचायत में बना सीसी रोड कुछ महीनों में ही हुआ क्षतिग्रस्त जाने कौन से पंचायत का है ये पूरा मामला और क्या क्या है यहाँ समस्या क्यों लगा रहे हैं एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप पढ़ें पूरी खबर

जनपद सदस्य ने सरपंच की कार्यशैली पर उठाए सवाल पंचायत में बना सीसी रोड कुछ महीनों में ही हुआ क्षतिग्रस्त जाने कौन से पंचायत का है ये पूरा मामला और क्या क्या है यहाँ समस्या क्यों लगा रहे हैं एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप पढ़ें पूरी खबर
जनपद सदस्य ने सरपंच की कार्यशैली पर उठाए सवाल पंचायत में बना सीसी रोड कुछ महीनों में ही हुआ क्षतिग्रस्त जाने कौन से पंचायत का है ये पूरा मामला और क्या क्या है यहाँ समस्या क्यों लगा रहे हैं एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओखर में जनपद सदस्य द्वारा दिए गए फंड से काम किया ही नहीं जा रहा है जिसके कारण जनपद सदस्य दुर्गेश्वरी पोलेश्वर साहू भड़के हुए है खुद बताते हैं कि उनके द्वारा अपने मद से कई कार्य गांव के उथ्थान के लिए विकास के लिए दिया गया है पर ग्राम पंचायत ओखर में कार्य को करवाया ही नहीं जा रहा है फण्ड तो आहरण कर लिया गया है पर कार्य को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है वो आगे बताते है की चमरी तालाब में पचरी निर्माण को आधा अधूरा कर के छोड़ दिया गया है यही हाल गांव में बने सीसी रोड की है जिसे बने कुछ ही महीने बीते है और वो टूट कर भरभरा गिर गया है जनपद सदस्य आगे कहते हैं कि किसी भी पंचायत में उनके द्वारा दिए गए कार्यो में कोताही बरती गयी सही तरीके से कार्य को नहीं कराया गया तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे और इसमें जांच की भी मांग करेंगे अब जरा सोचिये की खुद गांव के मुखिया पर इतने गंभीर आरोप लग रहे हों तो कैसे इस गांव में विकास संभव है क्यों की जिसको पुरे गांव वालो ने चुनकर लाया है जिसके कंधे पर गांव के विकास का पूरा भार हों जिसके भरोसे ग्रामीणों ने गांव को छोड़ा हों और तब की स्थिति में गांव के ही जनपद सदस्य इतने गंभीर आरोप लगा रहे हों तो फिर गांव का विकास भगवान भरोसे है हालांकि जनपद सदस्य द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी के लिए सरपंच को हमारे द्वारा फोन जरूर लगाया गया था पर उन्होंने फोन नहीं उठाया