जोंधरा पेट्रोल टंकी के पास अंधे मोड़ में फिर एक 22 चक्का हुआ दुर्घटना का शिकार टायर पंग्चर दुकान हुआ क्षतिग्रस्त अभी तक यहाँ हो चुके इतने घटनाएं पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत जोंधरा में पेट्रोल टंकी के पास अंधे मोड़ में आये दिन बड़ी छोटी घटनाएं हो रही है ग्रामीण बताते हैं कि यहाँ होने वाला यह पांचवा घटना है जब यहां पर कोई हैवी गाड़ी पलट गई है गनीमत रहा कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है आखिर आए दिन यहां लगातार घटनाएं क्यों हो रही है इस बात को समझने के लिए आपको पहले यह समझना होगा कि रोड चौड़ीकरण के साथ ही रोड के दोनों तरफ दुकान बना दिए गए हैं जिसके कारण बड़ी और लंबी गाड़ियों को टर्न करने में समस्याएं हो रही है और टर्निंग के दौरान ही यह दुर्घटनाएं हो रही है अभी हुए दुर्घटना में हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन सामने बना टायर पंचर का दुकान ध्वस्त हो गया है जिस की दीवारें व शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है निश्चित रूप से यहां हो रही दुर्घटनाओं को रोकना है तो कुछ उचित और कड़े कदम उठाने पड़ेंगे हालांकि अभी तक किसी की हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन भविष्य में इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता