निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 168 रनों से हराया गिल का शानदार यादगार शतक तोड़े कई रिकॉर्ड त्रिपाठी भी चमके किसको मिला सीरीज कौन रहा सीरीज का हीरो जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 168 रनों से हराया गिल का शानदार यादगार शतक तोड़े कई रिकॉर्ड त्रिपाठी भी चमके किसको मिला सीरीज कौन रहा सीरीज का हीरो जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर
निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 168 रनों से हराया गिल का शानदार यादगार शतक तोड़े कई रिकॉर्ड त्रिपाठी भी चमके किसको मिला सीरीज कौन रहा सीरीज का हीरो जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

आखरी और निर्णायक t20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के भारी भरकम रिकॉर्ड वाले अंतर से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की जीत के स्टार रहे शतकवीर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज और सभी फील्डर.

रांची में सीरीज के पहले ही मैच में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया ने लखनऊ में मुश्किल पिच पर वापसी करते हुए जीत दर्ज की और बराबरी कर ली थी. ऐसे में सारी नजरें अहमदाबाद पर थीं, जहां पहले दो मैचों की तुलना में अच्छी बल्लेबाजी और टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की दरकार थी, ताकि सीरीज तो हाथ में आए ही, दर्शकों का भी मनोरंज हो सके. टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर ये करके दिखाया.

पेसरों का कहर, सूर्या की सनसनी

भारतीय बल्लेबाजों ने तो मैच में पहले ही धमाल मचाकर 234 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. उनकी बात आगे, उससे पहले गेंदबाजों का कमाल, जिन्होंने बल्लेबाजों की मुफीद पिच पर न्यूजीलैंड को फंसाकर सिर्फ 66 रनों पर ढेर किया और अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस प्रदर्शन के अगुवा रहे टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, जिन्होंने पारी के पहले ओवर से ही न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया वही कप्तान हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया