लायंस क्लब शक्ति की स्थापना दिवस का शपथ समारोह हुआ संपन्न

लायंस क्लब शक्ति की स्थापना दिवस का शपथ समारोह हुआ संपन्न

भीवाड़ा। लायंस क्लब शक्ति की स्थापना दिवस का शपथ समारोह संपन्न हुआ, लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप के अध्यक्ष लोयन अजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि व पद स्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल एमजे.एफ़ लायन संजय भंडारी के सानिध्य में नए क्लब लायंस क्लब शक्ति स्थापना की होटल ला अबॉर्ड  में लायंस अध्यक्षा सोनाक्षी शर्मा को शपथ दिलाई गई, लायंस सविता विजयवर्गीय को सचिव एवं लायन राजेंद्री राठी को कोषाध्यक्ष के साथ अन्य नए सदस्यों को सेवा कार्यो की शपथ दिलाई गई ओर उसी के साथ सभी लायंस को लायंस पिन लगाई ओर बताया की प्रांत में क्या कार्य हो रहे है। कैसे हर लायंस को सेवा शेत्र में कार्य करना चाहिए। गेस्ट ऑफ ऑनर संभागीय अध्यक्ष लायंस सीए पीरेश जैन थे, उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रांत के पाँच प्राइम प्रोग्राम है, उसके बारे में बताया ओर कहा कि सभी लायंस को ये पाँचों प्राइम प्रोग्राम के अनुसार कार्य करना है एवं सभी सेवा गतिविधि को डिस्ट्रिक्ट ऐप ओर इंटरनेशनल ऐप पर अपलोड करना है। नए क्लब को लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप ने स्पॉन्सर किया है। कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यलय उदयपुर के कैबिनेट के डीजी न्यूज़ लेटर संपादक लायन राजेन्द्र सनाढ्य, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष एस एस गंभीर, क्षेत्रीय अध्यक्ष पवन पवाँर, लॉयन उषा अग्रवाल, लॉयन मंजु पोखरना, नवीन वागरेचा, लायन विनोद जैन मौजूद थे।