भारतीय किसान संघ ने राशि स्टील एंड पावर कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा....10 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन....अनियमितता की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर मस्तूरी//भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर ने राशि स्टील एंड पावर कंपनी के द्वारा किये जा रहे अनियमितता की जांच करने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर उपरोक्त कंपनी के ऊपर कड़ी कार्यवाही के लिए निवेदन किया है , जिसमे राशि कंपनी निम्नानुसार अनियमितता कर रही है ।
1 उपरोक्त कंपनी द्वारा उद्योग से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट आयरन एवम टेलिंग्स (स्लाइम्स ) अत्यधिक मात्रा में संग्रहन किया जा रहा था ,जिसके जांच में पर्यावरण विभाग ने इस कंपनी के ऊपर कार्यवाही कर 1•25 करोड़(सवा करोड़)का जुर्माना किया है ऐसी स्थिति हमेशा बनी रहती है जिससे पर्यावरण दूषित होने का खतरा बना रहता है।
2 चिमनी से निकलने वाले दूषित वायु से आसपास के 7से 8 गाँव वायु प्रदूषित हो रहा है जिससे कृषि जमीन एवम मानवीय स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है ।
3 कंपनी से निकलने वाले अपशिष्ट जल को नीलागर नदी में प्रवाहित किया जा रहा जिससे नदी का जल दूषित हो रहा है ।
4 कंपनी से 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर कोटमी सुनार गाँव मे राष्ट्रीय धरोहर क्रोकोडाइल पार्क है जिसमे मगरमच्छ को संरक्षित रखा गया है जिसके अस्तित्व पर खतरा होने की संभावना बनी हुई है ।
5 कंपनी द्वारा ग्राम पहुच मार्ग का उपयोग भारी वाहनों से परिवहन के लिए किया जा रहा जिसके कारण दुर्घटना में अनेक जन हानि हो चुकी है ।
6 कंपनी के द्वारा स्वास्थ्य एवम सुरक्षा को लेकर कोई आधारभूत संरचना का निर्माण नही कराया गया है ।
7 छेत्रिय बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए तथा कंपनी में स्वरोजगार देने हेतु नीतिगत कार्य नही किया जा रहा ।
8 कंपनी में ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य कर रहे कर्मचारियों का एच. आर.(ESI, PF,INSURANCE POLICY) एवम शासकीय मजदूरी दर का नीतिगत उलंघन हो रहा है ।
9 उपरोक्त कंपनी द्वारा वसुंधरा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा खरीदे गये जमीन के नामांतरण पर किसानों द्वारा 5/4/2021 एवम भारतीय किसान संघ द्वारा 19/4/2021 को आपत्ति लगाई गई है , आपत्ति के निराकरण होने तक उपरोक्त कंपनी के किसी भी प्रकार के विस्तारीकरण कि अनुमति न दी जाए ।
10 उपरोक्त कंपनी के लाभांश (CSR)के 2% कलेक्टर के अनुमति से प्रभावित ग्रामों के जनकल्याण एवम ग्राम विकास के लिए नही किया जाता जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाए ।
