श्रद्धा पुरेंद्र साहू को मिला भक्त माता कर्मा सम्मान..

श्रद्धा पुरेंद्र साहू को मिला भक्त माता कर्मा सम्मान..

DHAMTARI

छत्तीसगढ़ पंथी नृत्य अकादमी भिलाई जिला दुर्ग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सुरता देवदास बंजारे लोक कला महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन गत दिनों सतनामी आश्रम दुर्ग में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं अन्य अतिथि गण के कर कमलों से संपन्न हुआ सातवां भक्त माता कर्मा सम्मान दुर्ग जिला सहित छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त समाजसेवी श्रीमती श्रद्धा  पुरेंद्र साहू को प्रदान किया गया सम्मान में साल श्रीफल अभिनंदन पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया श्रीमती श्रद्धा ने विगत 5 वर्षों से दुर्ग जिला सहित छत्तीसगढ़ में नो प्लास्टिक के तहत एक अभियान चला रही है जिसकी गूंज पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के बड़े महानगरों में गूंज रही है वह नई पहल स्टील बर्तन बैंक समिति के अध्यक्ष श्रद्धा का कहना है कि दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रथम स्टील बर्तन बैंक है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी की आंचल की रखवाली एवं धरती माता गौ माता के गर्भ को प्रदूषित करने वाले प्लास्टिक से बचाने हेतु एक विशाल अभियान चला रही है जो काफी हद तक सार्थक होते नजर आ रहा है छत्तीसगढ़ के कई जिलों के अतिरिक्त मध्य प्रदेश के विदिशा सीहोर सागर ग्वालियर होशंगाबाद सतना भोपाल ब्यूरो आदि जिलों पर भी या अभियान चालू करने का आश्वासन लोगों ने दिया है नहीं पहले स्टील बर्तन बैंक की नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है अभी वर्तमान में बर्तन बैंक में लगभग दानदाताओं की संख्या एवं बर्तनों की संख्या और मांग भी लगातार बढ़ रही है श्रद्धा प्रिंस हल्का समाज सेवा अन्य क्षेत्रों में भी काफी सराहनीय है हिंदी मध्यम को बचाने के लिए शासन से गुहार भी लगा रही है एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण भी देती है एवं समय-समय पर जीरो से 18 वर्ष के बच्चों के कानूनी अधिकार एवं संरक्षण के लिए स्कूलों में जाकर अवेयरनेस प्रोग्राम करती रहती है ताकि हमारे देश के न्यू किशोरावस्था के बच्चों का सही मार्गदर्शन हो और वह सही दिशा में आगे बढ़े श्रद्धा साहू हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सम्मान का आयोजन भी करती है जिसने विशेष रूप से सैनिक सम्मान उन सैनिकों की माता बहनों तो का सम्मान करते हैं जिनके घर का चिराग बॉर्डर पर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं तथा पत्रकारों का सम्मान महिलाओं के लिए खेल का आयोजन इस प्रकार लगातार समाज में एक अच्छे विचार के साथ हर समय लोगों से जुड़ कर काम करने की रुचि को देखकर ही अब तक राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा वीरांगना सम्मान विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री द्वारा शक्ति स्वरूपा सम्मान जिला व राज्य साहू संघ द्वारा कोरोनावायरस सम्मान नारी शक्ति सम्मान उत्कृष्ट महिला सम्मान भक्त माता कर्मा सम्मान एवं अनेक सम्मान उसे सम्मानित हो चुके हैं सुरता देवदास बंजारे के आयोजन समिति की अध्यक्ष सुश्री अमृता बारले पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बार्ली डॉक्टर पी बालकिशोर सिविल सर्जन दुर्ग आदि थे