अंजुमन कमेटी ने तकिया उर्स शरीफ के समापन के पश्चात स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
Anjuman Committee concludes Takiya Urs Sharif Later thanked the local administration




अम्बिकापुर| अंजुमन कमेटी के सदर इरफ़ान सिद्दीकी के द्वारा तकिया उर्स शरीफ में जो शासन प्रशासन के अधिकारी विलास संदीपन भोस्कर कलेक्टर सरगुजा, विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक, फागेश सिंह एस डी एम, उमेश्वर सिंह बाज तहसीलदार, अमोलक सिंह ढिल्लों एडिशनल एस.पी., वीरेंद्र कुमार सिंह बेदिया पी.डब्ल्यू. डी. ऑफिस, मनीष सिंह परिहार टी.आई.थाना कोतवाली, माननीय अमृतलाल ध्रुव अपर कलेक्टर एवं प्रभारी उर्स शरीफ, एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी शासन प्रशासन के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जो सहयोग किया गया। अंजुमन कमेटी और RUFC के टीम द्वारा सभी को धन्यवाद पत्र शासन प्रशासन के अधिकारियों को दिया गया साथ ही सभी का अंजुमन कमेटी और RUFC की टीम ने कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस उम्मीद के साथ की इस तरह के कभी भी प्रोग्राम अगर कमेटी आयोजन करती है तो शासन प्रशासन का उसमें सहयोग अन्य कार्यक्रम में भी बना रहे यही कहकर सभी का पुनः धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान - उर्स कमेटी सदर इरफान सिद्दीकी जी, शादाब आलम रिज़वी प्रदेश अध्यक्ष RUFC सहजेब अंसारी, रकीब अंसारी जिला सचिव RUFC एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।