CG में लाखों का गांजा पकड़ाया : मारुती कार में चल रही थी गांजा की तस्करी,पुलिस की गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही,दो नशे के सौदागर गिरफ्तार,10 लाख से अधिक का माल बरामद.....

Ganja worth lakhs caught in CG: Ganja smuggling was going on in Maruti car, police took major action on ganja smuggling, two drug dealers arrested, goods worth more than 10 lakhs recovered...

CG में लाखों का गांजा पकड़ाया : मारुती कार में चल रही थी गांजा की तस्करी,पुलिस की गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही,दो नशे के सौदागर गिरफ्तार,10 लाख से अधिक का माल बरामद.....
CG में लाखों का गांजा पकड़ाया : मारुती कार में चल रही थी गांजा की तस्करी,पुलिस की गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही,दो नशे के सौदागर गिरफ्तार,10 लाख से अधिक का माल बरामद.....

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले की बोराई पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ओडिशा बार्डर चेक पॉइंट में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा है....तस्करों के पास 53 किलो गांजा के साथ दो आरोपी अरेस्ट हुए हैं...आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है...

जानकारी के अनुसार बोराई थाना पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि उड़िसा प्रांत कि ओर मारुती जेन कार में मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए आ रहे हैं....कि सूचना पर बोराई चेक पोस्ट बेरियर में थाना प्रभारी बोराई द्वारा हमराह स्टाफ के बेरियर में पहुंचकर संदेही कार कि चेकिंग कि गई जिसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियों से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम 01 तोषण विश्वकर्मा उर्फ राजा पिता शारदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 गाजन थाना रामपुर बधेलान जिला सतना (म०प्र०)

 02 विजय कुमार विश्वकर्मा पिता रामजी विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन रतहरी थाना सिविल लाईन रीवा जिला रीवा (म०प्र०)होना बताये सिल्वर रंग का मारुती कार जेन एल एक्स क्र.MP.20 FA 2513 पुरानी इस्तेमाली के तलाशी के दौरान संदेहानों द्वारा कार के अंदर बारिकी से चेक किये जाने पर तीन बोरियों के अंदर मनोत्तेजक पदार्थ गांजा रखा हुआ पाया गया जिसको उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से संदेहियों द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 53 किलो ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 10,60,000/- रूपये का प्रयुक्त 01 नग मारुती जेन कार कीमती 40,000/-,02 नग मोबाईल कीमती 9500/- एवं नगदी रकम 1300/- रुपये कुल जुमला 11,10,800/-रूपये किया गया जप्त है जिन्हे गवाहों के समक्ष सील बंद किया गया है, जो आरोपियों के विरुद्ध यह कृत्य अपराध पाये जाने से बोराई के अप. क्र.01/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।