बटनहर्रा क्षेत्र के कृषकों को 142 हे. क्षेत्र में मिलेगा सिंचाई सुविधा का लाभ

बटनहर्रा क्षेत्र के कृषकों को 142 हे. क्षेत्र में मिलेगा सिंचाई सुविधा का लाभ
बटनहर्रा क्षेत्र के कृषकों को 142 हे. क्षेत्र में मिलेगा सिंचाई सुविधा का लाभ

 मनीष सेन

नगरी  सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रयासों से निरन्तर सिहावा क्षेत्र में विकास की एक नई धरा बाह रही है

 इसी के तहत आज नगरी क्षेत्र के ग्राम बटन हर्रा में बटनहर्रा के बांध मरम्मत एवं नाहर लाइनिंग व पक्की संरचनाओं के निर्माण हेतु विधायक महोदय के अथक प्रयास से प्रशासनिक लागत 199.13 लाख रु की स्वीकृति क्षेत्रवासियों को सौगात के रूप में मिल रही है ज्ञात हो कि बटनहर्रा जलाशय जिसका निर्माण 1975 में किया गया था। लगभग47 वर्ष पुराने उक्त बांध रखरखाव की कमी व अतिवृष्टि होने के कारण नाहर क्षतिग्रस्त हो गया था

 जिसके कारण योजनाओं की रूपांतरित सिंचाई क्षमता 142हे. क्षेत्र से 32 हे. में ही हो पा रही थी एवं लाभान्वित कृषकों को लगभग 110 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रही थी लेकिन मरम्मत कार्य हो जाने से अब कृषकों को लगभग 142 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा 

जिससे क्षेत्र के कृषक समृद्धि एवं खुशहाल होंगे इस बीच विधायक महोदय डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा से ही कृषकों को खुशहाल करने वाली सरकार रही है कृषको के बारे में सोचने वाली सरकार छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए कई योजना लागू की है जिसमें नरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है नरवा योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ में विभिन्न नहर नालियों का मरम्मत कार्य उच्च स्तर में कराया जा रहा है ताकि छत्तीसगढ़ की कृषि कार्य के लिए सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना ना पड़े छत्तीसगढ़ की ही सरकार है जिसने कृषकों से 25 रु में धान खरीद कर पूरे विश्व में सबसे अधिक मूल्य में धान खरीदी करने ख्याति प्राप्त पाने वाला सरकार छत्तीसगढ़ सरकार है साथ ही भूपेश बघेल जी ने आगामी दिनों में कृषकों से 20 कुंटल धान खरीदी करने का वादा किया है 

जिससे निश्चित ही कृषकों की आय और दोगुनी होगी जिससे कृषक और पूरा छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर होगा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, मंडी बोर्ड नगरी के सदस्य राजेंद्र सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सविता सोंन, ई.ई देव साहब ग्रामीण के वरिष्ठ जन इतवारी साहू, मिलाऊ राम नागवंशी, यशवंत देव, चेनू राम, गणेश देव, हरीश चंद्र साहू ,बोधी राम नेताम, एसरी बाई, कुंजाम, सकून बाई,मंथन बाई, काली बाई, दुर्गेश बाई, शयम बाई, आदि आदि की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ