भानुप्रतापपुर के नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी आर्शीवाद लेने पहुँचे भीमा कोटेश्वर धाम...कोटेश्वर धाम समिति ने विधायक मंडावी का किया भव्य स्वागत...




धमतरी नगरी....भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक एवं स्वर्गीय मनोज मंडावी जी की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री मंडावी सोमवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव जीत के बाद पहली दफा कोटेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त की।इस दौरान गुरूदेव स्वामी सत्यनारायण जी व्दारा भीमा कोटेश्वर बाबा का विधिविधान तहत जलाभिषेक कर पूजन करवाये।
ज्ञात हो सिहावा क्षेत्र की धर्म स्थलीय भीमा कोटेश्वर धाम जहां स्वर्गीय मनोज मंडावी जी की परम आस्था का केंद्र रहा है। स्वर्गीय मनोज मंडावी जी का भीमा कोटेश्वर धाम पर विशेष लगाव एवं आस्था था पूर्व में स्वर्गीय मनोज मंडावी जी के साथ सावित्री मंडावी जी भी कोटेश्वर धाम अक्सर दर्शन करने आया करते थे जहां अपने स्वर्गीय पति के आस्था के केंद्र पर आज उनका आगमन हुआ।देव दर्शन एवं मेलमिलाप दौरान
विधायक मंडावी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ सदस्यों को भीमा कोटेश्वर धाम को पूर्व की तरह हमेशा समर्पित भाव से सेवा करने की अपील किया।और अपने पति मनोज मंडावी की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।इस दौरान भीमा कोटेश्वर धाम समिति के सरंक्षक पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,उपाध्यक्ष बंशीलाल सोरी, महासचिव डोमारसिंह ध्रुव, सचिव डेविड ठाकुर, कुलदीप साहु,दुखवाराम मरकाम, पुसऊ मरकाम, गोलू मालू,धनराज मरकाम,प्रताप साहू,तुकेश्वर साहू, के साथ समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।