गोड़वाना समाज उपक्षेत्र बेलरगांव एवं बरबाँधा ,कोरमुड़ में नवाखाई एवं ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया....




छत्तीसगढ़ धमतरी, नगरी...गोंडवाना समाज के ऐतिहासिक परंपरा नवाखाई एवं ठाकुर जो हरनी का पर्व पूरे गोंडवाना समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गीत संगीत गोंड़ी नृत्य विभिन्न प्रकार की आदिवासी वेशभूषा के साथ मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति नवाखाई ठाकुर जोहरनी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी तारतम्य में आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य अतिथि में गोंडवाना समाज उप क्षेत्र बेलरगांव एवंगोंडवाना समाज उप क्षेत्र बरबाधा कोरमुड़ की पावन धरा में हजारों आदिवासी वरिष्ठ जन माताएं लया लमोर की उपस्थिति में ऐतिहासिक स्वागत सम्मान के साथ आदिवासी समाज द्वारा विधायक महोदया का अभिवादन किया गया एवं मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए विधायक महोदय द्वारा गोंडवाना समाज क्षेत्र बेलरगांव को ₹500000 एवं गोंडवाना समाज क्षेत्र बार बांधा के अंतर्गत ग्राम कोरमुड़ मैं प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण कर कोरमुड़ क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग दुधावा से कोरमुड़ मार्ग को प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही स्वीकृत कराने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य को अंजाम देने की बात कहीं ।
क्षेत्र के आदिवासी समाज जन अपने विधायक को सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
उक्त कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव गोंडवाना समाज के क्षेत्र के सर्व अध्यक्ष मुड़ादार महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ लया लयोर प्रकोष्ठ नर्तक दल के सर्व अध्यक्ष गण एवं सभी पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान आस करण पटेल राजेंद्र ठाकुर बेलर गांव के सरपंच उमेन्द दीवान दुर्गेश कश्यप सुरेश को राम पूर्व सरपंच एवं महिला प्रकोष्ठ आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी नेताम श्रीमती सुशीला नागेश महिला प्रकोष्ठ क्षेत्र अध्यक्ष आम गांव के सरपंच आत्माराम जी सोरी हरदी भाटा के सरपंच मुनेन्द्र ध्रुव क्षेत्र की महिला वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शकुंतला ठाकुर धनीराम सलाम राम प्रसाद गुरु टिकेश्वर ध्रुव सुरेंद्र नेताम मोहन कुरु कोमल सॉरी नेताम दुर्गेश समुंद्र बाबूलाल नेताम लिलंबर साहू भागचंद मरकाम सूक्त चंद मरकाम सत्यवती नेताम मखन ध्रुवा फूल सिंह सॉरी ताराचंद को राम नंद लाल मरकाम पीला राम को राम श्रीमती केसरी नेताम सरपंच बृजलाल नेताम श्रीमती रोहणी नेताम सरपंच कार्यक्रम का संचालन नेताम सर द्वारा किया गया ।