CG में चिटफंड ठगी, MP से गिरफ्तारी - चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ने लगाया था लाखों का चूना, सायबर सेल की टीम ने MP से किया गिरफ्तार....

CG में चिटफंड ठगी, MP से गिरफ्तारी - चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ने लगाया था लाखों का चूना, सायबर सेल की टीम ने MP से किया गिरफ्तार....

छत्तीसगढ़ धमतरी.......चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों पर पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, एक डायरेक्टर को और गिरफ्तार कर लाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में चिटफंड कंपनी का जाल फैला हुआ था.........जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स कम्पनी का भी नाम शामिल था। शुक्रवार को जिसके डायरेक्टर अमित कुमार पिता अमर प्रकाश जैन निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लाया गया। जिसके खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 120बी, 467, 468 आईपीसी एवं प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4, 5, 6 तथा छ.ग. निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 6, 10 के तहत अपराध दर्ज था। इस मामले में रघुराम यादव पिता स्व झल्लूराम यादव उम्र 47 वर्ष निवासी डोंगाडुला द्वारा वर्ष 2018 में शिकायत की गई थी। जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स कम्पनी को 01 लाख 10 हजार रूपये निवेश किया गया था। इसमें कुल 11 आरोपी हैं। जिसमें पूर्व में मेन डायरेक्टर सहित 04 आरोपी भी पकड़े जा चूके हैं, ये पांचवा आरोपी है, जो पकड़ा गया है.......ईधर मालूम हो कि एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर व कोतवाली और साइबर सेल के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है। जिसमें सायबर टीम से नरेश बंजारे, अनिल यदु, राजेंद्र सोरी कोतवाली, मुकेश मिश्रा, जयराज साहू की अहम भूमिका रही है।