विश्व आदिवासी दिवस पर बलरामपुर में किया गया बृहद रैली का आयोजन , रैली में तिरंगा लेकर चल रहे थे आदिवासी समाज के लोग , दिया देशभक्ति का संदेश




बलरामपुर - विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समाज का संयोजक अनिल मेसर्ष एवं युवा आदिवासी नेता रामदेव जगते और विद्याचरण टेकाम तथा आदिवासी / मूलनिवासी ब्लाक अध्यक्ष बिहारी के आह्वाहन पर बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुचकर चल रहे सभी कार्यक्रमो में सामिल रहे ।
बलरामपुर में आदिवासी/ मूल निवासी संघ ब्लाक इकाई वाड्रफनगर के भाई–बहनों ने निकाली बृहद रैली जहाँ रैली में पारंपरिक वेशभूषा में दिखी आदिवासी माताएं –बहने ।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े आदिवासी गीतों पर जमकर थिरके समाज के लोग ।
बहुत बड़ी संख्या संख्या में आदिवासी समाज के लोगो ने रैली में शामिल होकर इस रैली को तिरंगा रैली में तब्दील किए । हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे आदिवासी समाज के लोग , दिया देशभक्ति का संदेश, वाड्रफनगर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली स्टेडियम ग्राउंड में पहुचकर कार्यक्रम में सामिल हुए ।
जहा आदिवासी वर्ग के सभी जाती प्रमुखों को सम्मानित किया गया एवं समाज को विकसित करने के लिए सभी प्रभुद्ध जनो का इस मंच के माध्यम से अपना उदबोधन दिया उसके बाद छत्तीसगढ़ संस्कृति से जुड़ा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ ।
उसके बाद कार्यक्रम में आये सभी लोगो का सामाजिक पदाधिकारी ने अभिवादन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए सभी बच्चों का प्रसस्ती पत्र एवं इनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।