CG में दिल्ली की युवती की हत्या : लाश साड़ी में बंधी हुई थी कॉलेज के पास फेंका……3 से 4 दिन पुरानी लाश.…आधार कार्ड भी मिला, फैली सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस……

CG में दिल्ली की युवती की हत्या : लाश साड़ी में बंधी हुई थी कॉलेज के पास फेंका……3 से 4 दिन पुरानी लाश.…आधार कार्ड भी मिला, फैली सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस……

अंबिकापुर 6 नवंबर 2021- अंबिकापुर में एक दिल्ली की युवती की हत्या कर लाश साड़ी में लपेटकर कॉलेज के पास ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की सड़ी-गली लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है, लाश से बदबू उठने पर लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर इन्वेस्टीगेशन कर रही है। पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

यहां शहर के पीजी कालेज के पास ही झाड़ियों के बीच एक युवती की साड़ी में लिपटी हुई लाश किसी अनजान शख्स ने ठिकाने लगा दिया था। लाश से बदबू आने पर लोगों को लाश होने की जानकारी हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शुक्रवार को गांधीनगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश के पास से एक आधार कार्ड जब्त किया है। पुलिस उक्त संतोषी नाम के आधार कार्ड को मृतिका का होने की संभावना जता रही है। लाश 3 से 4 दिन पुराना होने के साथ ही उस पर चोट के निशान भी मिले है, लिहाजा पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को हत्या से जोड़कर मामले की तफ्तीश कर रही है। FSL की टीम को तत्काल मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य ईकटठा किया गया है। पुलिस की माने तो मृतिका के आधार कार्ड के अनुसार वह दिल्ली के शकूरपुर उत्तर पश्चिम इलाके की रहने वाली है।

अंबिकापुर पुलिस ने इस मामले की सूचना दिल्ली में संबंधित थाने को जानकारी भेज दी है। इस पूरे हत्याकांड में पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि युवती दिल्ली से अंबिकापुर किसके साथ और कब आई ? या फिर दिल्ली की रहने वाली युवती अंबिकापुर में ही रहती थी, जिसकी अज्ञात लोगों ने हत्या कर लाश ठिकाने लगा दिया ? हत्या की वजह क्या थी ? ये वो सवाल है, जिसे लेकर पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती इस अंधे कत्ल को सुलझाने की है, जिसे लेकर पुलिस लगातार हत्या से जुड़े कड़ियों को जोड़कर हत्यारें तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।