Most Expensive Watch In The World: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, जो 78 हीरों और गोल्ड से बनी है..कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप.... जानें इसकी खासियत....

Most Expensive Watch In The World: This is the world's most expensive watch, which is made of 78 diamonds and gold.. You will be surprised to know the price.... Know its specialty.

Most Expensive Watch In The World:  ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, जो 78 हीरों और गोल्ड से बनी है..कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप.... जानें इसकी खासियत....
Most Expensive Watch In The World: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, जो 78 हीरों और गोल्ड से बनी है..कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप.... जानें इसकी खासियत....

Most Expensive Watch In The World: 

 

नया भारत डेस्क : दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं, जो महंगी घड़ियों को पहनने का शौक रखते हैं। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी उन चुनिंदा लोगों में शामिल होते हैं, जिन्हें महंगी घड़ियों को पहनने का शौक है। लेकिन एक ऐसी घड़ी है जिसे खरीदने के लिए बड़े-बड़े धन्नासेठों को भी 100 बार सोचना पड़ेगा। हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ी यानी World's Most Expensive Watch की जो सोने से बनी है और उसमे 76 सफ़ेद हीरे जड़े हुए हैं. (Most Expensive Watch In The World)

दुनिया की सबसे कीमती घड़ी

कुछ दिन पहले ही दिल्ली के IGT एयरपोर्ट में कस्टम विभाग के लोगों ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास दुनिया की सबसे महंगी घड़ियां मिलीं। आरोपी के पास से 7 ऐसी घड़ियां मिली जिनकी कीमत इतनी है कि एक आम इंसान की अगली 7 पुश्तें लेम्बोर्गिनी कार में फर्राटे भर लें. इन घड़ियों की कीमत 28 करोड़, 17 लाख 97 हज़ार से ज़्यादा है. IGT में पकड़ी गई दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों की कंपनी Rolex, Piaget और Jacob & Co. है. ये हाथ में पहनने वाली महंगी घड़ियां अब कस्टम विभाग के कब्जे में है. (Most Expensive Watch In The World)

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी

अधिकारीयों ने बताया कि जिन 7 घड़ियों को IGT में एक तस्कर से बरामद किया गया है. वह सभी Rolex, Piaget और Jacob & Co.कंपनी की हैं. जो सबसे महंगी घड़ी है वो Jacob & Co.कंपनी की हैं जिसकी कीमत 27 करोड़ से ज़्यादा है. (Most Expensive Watch In The World)

27 करोड़ की घड़ी में क्या लगा है

इस Jacob & Co.कंपनी की घड़ी की कीमत 27 करोड़ 9 लाख 26 हज़ार 51 रुपए है. जिसमे पूरा मेटल 18 कैरेट गोल्ड का है और इसमें वाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. यह घड़ी हीरे की तरह चमचमाती है क्योंकी इसमें 78 वाइट डाइमंड लगे हुए हैं. दुनिया की सबसे महंगी घड़ी का नाम Jacob & Co. Billionaire III Baguette White Diamonds 54 x 43 mm watch है. और यह स्विट्ज़रलैंड में बनाई गई है. (Most Expensive Watch In The World)