छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।




नयाभारत सितेश सिरदार:–विगत दिन पूर्व छठ पूजा के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन स्थानीय श्री राम घाट छठ पूजा सेवा समिति उदयपुर ढाब- मेंड्रा कलां द्वारा किया गया,जिसमे समिति के सदस्य तथा सहयोगी शामिल हुए, समिति के संरक्षक श्री विश्व विजय सिंह तोमर के निर्देश पर बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रमुख श्री दिनेश मिश्र जी ने की। समिति ने पूजा की तैयारियों पर जोर देते हुए बताया, "हमारा उद्देश्य इस बार की पूजा को पहले से अधिक भव्य और व्यवस्थित बनाना है। सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों की भागीदारी आवश्यक है।"बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली , सजावट, और व्रतियों के लिए विशेष सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए और सभी ने मिलकर पूजा की तैयारियों को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया। अंत मे दिन रविवार को श्रम दान करने के साथ कार्य प्रारंभ करने का फैसला किया गया lइस बैठक मे मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्र जी, चंदन शुक्ला, दिगम्बर यादव,भानु यादव,उदय दास बघेल, केवल यादव,सचिन राजवाड़े, दुमेश्वर् राजवाड़े, विनय राज ठाकुर, शिवलोचन,रितेश यादव, बबलू यादव, मनोज राजवाड़े , विकास दास,कमलेश यादव बुद्धेश राजवाड़े,रवि राजवाड़े,अगस्त राजवाड़े,मुन्ना गुप्ता, रोहित कुशवाहा, दीपक यादव, विनय शुक्ल, मनिजर राजवाड़े, संतोष महादेव, अरुण राजवाड़े, जयप्रकाश राजवाड़े उपस्थित रहे l