मानिकपुर पुलिस ने तांबा चोरों को दबोचा,ग्राहक की तलाश में थे चोर तभी मिली पुलिस को सूचना....




नयाभारत कोरबा 21मार्च2022 ज्ञात हो कि जिले में सभी तरह के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थाना,चौकी प्रभारियों को पुलिस कप्तान द्वारा निर्देशित किया गया है,आज दिनांक को मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 03 लोग,जिसमे सुफलदास महंत, रवि दास महंत तथा कविदास के पास तांबे के तार का बंडल है उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस हरकत में आई और सुफलदास,रवि दास एवं कवि दास को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पहले तो जुर्म करने से इंकार किये किन्तु पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर तांबा तार चोरी करना स्वीकार किये,तब सुफलदास महंत,रविदास महंत तथा कविदास से कुल 30 किलो 500 ग्राम कीमत 30,500 रूपये का तांबा, हेक्सा ब्लेड मय फ्रेम, लोहे का एक बड़ा तथा एक छोटा कटर को जप्त किया गया। जिससे आरोपियो का कृत्य धारा 41(1-4)द0प्र0स0/379 भादवि का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपीयान के विरूद्ध इस्तगासा कमांक 6/2022 तैयार कर तीनो आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा प्र.आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत,आरक्षक आलोक टोप्पो, आरक्षक जय प्रकाश यादव,आरक्षक अशोक पाटले,आरक्षक हेराम चौहान, आरक्षक रतन राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।