मैनेजर की मिली लाश: IPS अधिकारी के फार्म हाउस में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका, फैली सनसनी......
Manager dead body found in IPS officer farm house Lucknow: आईपीएस अफसर के फार्म हाउस पर मैनेजर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव फार्म हाउस के बाग में आम के पेड़ से लटका मिला. माल के अटारी व सुरतीखेड़ा गांव के बीच स्थित आईपीएस अधिकारी बीके मौर्य के फार्म हाउस में मैनेजर विजय कुमार मौर्य (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ग्रामीणों ने विजय का शव फार्म हाउस स्थित आम की बाग में रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता देखा. इसकी सूचना घरवालों को दी.




Manager dead body found in IPS officer farm house
Lucknow: आईपीएस अफसर के फार्म हाउस पर मैनेजर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव फार्म हाउस के बाग में आम के पेड़ से लटका मिला. माल के अटारी व सुरतीखेड़ा गांव के बीच स्थित आईपीएस अधिकारी बीके मौर्य के फार्म हाउस में मैनेजर विजय कुमार मौर्य (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ग्रामीणों ने विजय का शव फार्म हाउस स्थित आम की बाग में रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता देखा. इसकी सूचना घरवालों को दी.
घर-परिवार वालों के साथ आसपास के गांव के लोग भी मौके पर जुट गए. मृतक के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं. आईपीएस बीके मौर्य भी फार्म हाउस पहुंचे और मृतक के घरवालों को निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मृतक के भाई दुर्गेश व बहन शांति के मुताबिक एक वर्ष पहले भी विजय को जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी.