सनातन व पर्यावरण की रक्षार्थ महंत विजयदास जी महाराज ने प्राणों की दी आहुति, श्रद्धांजलि सभा आज




भीलवाड़ा। भरतपुर जिले के आसोप गांव स्थित आदि बद्री कनकानंचल जो गोवर्धन परिक्रमा क्षेत्र में है और पौराणिक भी है, इसके पर्यावरण को तहस नहस करने का कार्य निरन्तर कई वर्षों से खनन माफिया द्वारा किया जा रहा है।इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय जनता और पूज्य संतो द्वारा प्रयास कई वर्षों से किया जा रहा परन्तु खनन माफिया की मजबूत पकड़ से प्रशासन व सरकार ने अनदेखा किया, पिछले 551 दिन से निरन्तर पूज्य संतो द्वारा धरना दिया जा रहा था, परन्तु इस धरने पर किसी ने ध्यान नही दिया तो पूज्य महंत विजयदास जी महाराज, राधे राधे बाबा को आत्मदाह करना पड़ा।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन महाराज ने श्रद्धांजलि सभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज 25 जुलाई सोमवार सायं काल 4.00 बजे श्री हरि शेवा सनातन मंदिर पर पूज्य संतो व नगर के सनातन धर्मप्रेमियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।