LPG Scheme : बीजेपी सरकार का बड़ा ऐलान! देगी मुफ्त गैस सिलेंडर, जाने इस नई योजना के बारें में...
LPG Scheme: Big announcement of BJP government! Will give free gas cylinder, know about this new scheme... LPG Scheme : बीजेपी सरकार का बड़ा ऐलान! देगी मुफ्त गैस सिलेंडर, जाने इस नई योजना के बारें में...




LPG Scheme :
नया भारत डेस्क : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 2022 में विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को योगी सरकार निभाने जा रही है। उज्जवला योजना के तहत 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की जगह उनके बैंक खाते में रुपये डालने पर विचार कर रही है। एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान किया जाएगा। ये भुगतान साल में दो बार होगा। योगी सरकार पहली किस्त का रुपया दिवाली में भेजने की योजना बना रही है। इसको लेकर लाभार्थियों के बैंक एकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज कर दिया गया है। (LPG Scheme)
सत्ताधारी दल भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था। ये होली व दिवाली पर दिए जाने हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद दो बार होली व एक बार दिवाली बीत चुकी है। मगर, इस वादे पर अभी अमल का इंतजार है। इधर, तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आते लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इस वादे पर अमल के फॉर्मूले पर विचार कर रही है। (LPG Scheme)
सूत्रों का कहना है कि सिलेंडर के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से मिलने वाली 230 रुपये की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर को घटाकर करीब 914.50 रुपये भुगतान पर सहमति बनी है। सरकार ने तय किया है कि योजना में लाभार्थियों के केवल आधार लिंक बैंक खातों में ही भुगतान किया जाएगा। (LPG Scheme)