CG- प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: पत्नी को पहले मंदिर में दर्शन करवाया, फिर दी दर्दनाक मौत, पिता-भाई के साथ मिलकर दफनाया पत्नी का शव, 28 दिन बाद निकाली गई कब्र से लाश, 3 गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Horrific ending of love story, wife murder, Husband buried dead body together with father-brother, 3 arrested बस्तर। थाना बोधघाट अंतर्गत एक माह पूर्व एक महिला के गुमशुदगी की गुत्थी को बस्तर पुलिस नें सुलझाई। 27 सितम्बर को गिरोला से वापसी के दौरान परउगुडा में ले जाकर हत्या की गई थी पति के द्वारा ही सीमा यादव की हत्या की गई थी। छिपाने की नियत से शव को दफन किया गया था। शव छिपाने में आरोपी के पिता एवं भाई द्वारा सहयोग किया गया था। पारिवारिक विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। उडीसा के पुरी से मुख्य आरोपी जयशंकर पाण्डे की धरपकड़ की गई।




Chhattisgarh Crime, Horrific ending of love story, wife murder, Husband buried dead body together with father-brother, 3 arrested
बस्तर। थाना बोधघाट अंतर्गत एक माह पूर्व एक महिला के गुमशुदगी की गुत्थी को बस्तर पुलिस नें सुलझाई। 27 सितम्बर को गिरोला से वापसी के दौरान परउगुडा में ले जाकर हत्या की गई थी पति के द्वारा ही सीमा यादव की हत्या की गई थी। छिपाने की नियत से शव को दफन किया गया था। शव छिपाने में आरोपी के पिता एवं भाई द्वारा सहयोग किया गया था। पारिवारिक विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। उडीसा के पुरी से मुख्य आरोपी जयशंकर पाण्डे की धरपकड़ की गई।
तरीका वारदातः-
मामले का मुख्य आरोपी जयशंकर पाण्डे मूलतः ग्राम परउगुड़ा का निवासी है जिसका विवाह दिसम्बर 2021 में तेतरकुटी निवासी सीमा यादव के साथ हुआ था जो विवाह पश्चात् तेतरकुटी में रहते थे। कि दोनों मध्य पारिवारिक विवाद के कारण अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। आरोपी जयशंकर पाण्डे अपने पत्नी को रास्ते से अलग करनें की नियत से हत्या करने की योजना से अपने पत्नी सीमा यादव को दिनांक 27 सितम्बर 2022 को जगदलपुर से हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला दर्शन कराने ले गया एवं वापसी में गिरोला से जगदलपुर आने के दौरान अपने मूल ग्राम परउगुड़ा में ले गया।
परउगुड़ा मेें रोड किनारे झाड़ियों में ले जाकर सीमा यादव का गला दबाया और अपने पास रखे धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया एवं शव को वहीं झाड़ी में छिपा दिया तत्पश्चात् रात करीब 12.00 बजे आरोपी जयशंकर पाण्डे के द्वारा अपने पिता चिंतामणी पाण्डे एवं भाई विक्रम पाण्डे के साथ मिलकर तीनों के द्वारा सीमा यादव के शव को छुपाने की नीयत से अपने घर के पीछे झाड़ियों में ले जाकर गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दफन कर छिपा दिया गया।
दिनांक 27 सितम्बर 2022 को सीमा यादव निवासी तेतरकुटी जगदलपुर जो अपने पति जयशंकर पाण्डे के साथ जगदलपुर से हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला दर्शन करने हेतु गये थे। मंदिर दर्शन करने के पश्चात् जयशंकर पाण्डे वापस जगदलपुर आया किन्तु सीमा यादव वापस जगदलपुर नहीं पहंुची। सीमा यादव के घर नहीं आने पर एवं आस पड़ोस रिश्तेदारों में पता करने पर नहीं मिली जिससे उसके परिजन के रिपोर्ट पर दिनांक 29. सितम्बर 2022 को थाना बोधघाट में गुम इंसान कायम कर जाँच पर लिया गया और गुम इंसान सीमा यादव की पता साजी किया जा रहा था।
पुलिस टीम गठित कर गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी। दौरान जॉंच के मृतका का पति जयशंकर पाण्डे की पतासाजी किया जा रहा था जो फरार चल रहा था। जिसकी जानकारी झारखण्ड मे मिलने पर उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर झारखण्ड रवाना किया गया जहॉं से टीम द्वारा कैम्प कर कड़ी दर कड़ी जोड़कर संदेही की तलाश क्रमशः बिहार एवं उत्तरप्रदेश में की गई काफी पता तलाश बाद संदेही की उपस्थिति पुरी उडीसा में होने की जानकारी लगने पर टीम पुरी पहूॅंचकर संदेही जयशंकर पाण्डे को पकड़ा गया।
संदेही को पुरी से जगदलपुर लाकर पूछताछ की गई पूछताछ पर उसने बताया कि उसके द्वारा अपनी पत्नी सीमा यादव की हत्या कर अपने पिता चिन्तामणी पाण्डे एवं भाई विक्रम पाण्डे के साथ मिलकर मृतका के शव को छिपाने के दृष्टिकोण से ग्राम परउगुड़ा में अपने घर के पीछे गड्ढा खोदकर शव को दफन कर देना बताया। जयशंकर पाण्डे के निशानदेही पर ग्राम परउगुड़ा में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के अनुमति एवं उपस्थिति में चिन्हित स्थल पर शव उत्खनन की कार्यवाही किया गया। शव उत्खनन के दौरान एक महिला का शव बरामद हुआ।
उक्त शव की पहचान गुम महिला के परिजनों ने सीमा यादव पति जय शंकर पाण्डे उम्र 22 वर्ष, निवासी तेतरकुटी जगदलपुर के रूप में की गई। मामले में मर्ग एवं अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध थाना बोधघाट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामले में आरोपियों के कब्जे से घटना कारित मोटर सायकल, अपराध में प्रयुक्त चाकू एवं शव छिपाने में प्रयुक्त फावडा बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में तीनों आरोपियों 1. जयशंकर पाण्डे, 2. चिंतामणी पाण्डे, 3. विक्रम पाण्डे को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की सूची
1. जय शंकर पाण्डे पिता चिंतामणी पाण्डे उम्र 25 वर्ष निवासी परउगुडा
2. चिंतामणी पाण्डे पिता द्रोण पाण्डे उम्र 51 वर्ष निवासी परउगुडा
3. विक्रम पाण्डे पिता चिंतामणी पाण्डे उम्र 19 वर्ष निवासी परउगुडा सभी थाना नगरनार जिला बस्तर